विज्ञापन
This Article is From May 17, 2020

लॉकडाउन: भूख से तड़पते मजदूरों ने बैरिकेड तोड़ नेशनल हाइवे पर लगा दी दौड़, देखें VIDEO

कोरोना वायरस की वजह से राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन का कहर प्रवासी भारतीयों पर कहर टूट रहा है. कई दिनों से पैदल चलते प्रवासी मजदूरों का सब्र का बांध भी अब टूटता जा रहा है.

लॉकडाउन: भूख से तड़पते मजदूरों ने बैरिकेड तोड़ नेशनल हाइवे पर लगा दी दौड़, देखें VIDEO
हरियाणा और दिल्ली से आ रहे 10-12 हज़ार मज़दूर अचानक सड़क पर आ गए
कोसीकलां:

कोरोना वायरस की वजह से राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन का कहर प्रवासी भारतीयों पर कहर टूट रहा है. कई दिनों से पैदल चलते प्रवासी मजदूरों का सब्र का बांध भी अब टूटता जा रहा है. उत्तर प्रदेश के कोसीकलां में हरियाणा और दिल्ली से आ रहे 10 से 12 हज़ार मज़दूर शेल्टर होम से निकलकर अचानक सड़क पर आ गए,शिकायत करने लगे कि व्यवस्था खराब है जल्दी घर जाना है. बड़ी तादात में भूखे-प्यासे मजदूरों नेशनल हाईवे पर लगे बैरिकेड को तोड़कर दौड़ लगाना शुरू कर दिया. हजारों की संख्या में दौड़ लगाते इन मजदूरों को पुलिस और प्रशासन पर न ही भरोसा है और न ही किसी तरह का डर. यह किसी भी हाल में अपने घर पहुंचना चाहते हैं. 

भले ही उत्तर प्रदेश सरकार इन मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए लाख व्यवस्थाओं का दावा कर रही हो लेकिन ये तस्वीरें खुद बयां कर रही हैं कि जो सरकार और प्रशासन द्वारा व्यवस्थाएं की गई हैं वह ऊंट के मुंह में जीरा के समान है. कई दिनों से बॉर्डर पर पड़े श्रमिकों को ना तो खाना मिल रहा है और ना पान. ऐसे में अपने भूख और प्यास से परेशान बच्चों को लेकर इन मजदूरों ने पैदल ही अपने घर तक पहुंचने का रास्ता अपनाया है.  

प्रशासनिक अधिकारी सिर्फ व्यवस्थाओं का दावा करते नजर आ रहे हैं लेकिन धरातल पर यह व्यवस्था बौनी साबित होती नजर आ रही है. प्रसाशनिक अधिकारी कागजों पर स्थिति नियंत्रित दिखा रहे हैं लेकिन वास्तविकता इससे कोसो दूर है. मजदूरों के लिए व्यवस्था का खासा अभाव देखने को मिल रहा है. खाने और पानी के लिए मजदूर तड़प रहे हैं. ऐसे में सवाल यही खड़ा होता कि अगर सभी व्यवस्थाएं ठीक थी तो इस तस्वीर के हर तरह अफरा तफरी का माहौल नजर आ रहा है. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com