विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2015

गुजरात के जामनगर में 'मिग-21' फाइटर प्लेन क्रैश, पायलट सुरक्षित

जामनगर / नई दिल्ली:

गुजरात के जामनगर में भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। शुरुआती खबरों के मुताबिक पायलट सुरक्षित बचने में कामयाब रहा।

वायुसेना अधिकारियों ने हादसे की पुष्टि की है। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। एक हफ्ते के दौरान यह दूसरा मिग हादसा है। मंगलवार को राजस्थान के बाड़मेर में एक मिग-27 हादसे का शिकार हो गया था।

यह विमान क्रैश होकर एक मोटरसाइकिल पर जा गिरा था, जिससे बाइक सवार घायल हो गया। उस हादसे में भी पायलट सुरक्षित बच निकला था। दोनों विमान 25 साल से ज्यादा पुराने थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मिग हादसा, मिग-21 क्रैश, जामनगर, MIG 21, MiG Crash, Jamnagar