
Hospital Accident Latest Update: झारखंड के कोल्हान का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल, एमजीएम अस्पताल (MGM Hospital) के B ब्लॉक का एक हिस्सा शनिवार को गिर गया था, जिसमें 15 मरीज दब गए थे. इसमें से तीन मरीजों की मौत हो गई थी और 12 मरीज घायल हो गए थे. अभी इनका इलाज चल रहा है. MGM हॉस्पिटल की बिल्डिंग करीब 55 साल पुरानी बताई जा रही है. हॉस्पिटल की बिल्डिंग काफी जर्जर हो चुकी है. हादसे में मरने वालों को पांच-पांच लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया गया है.

एमजीएम अस्पताल की हालत खस्ता
मेडिसिन वार्ड की हालत भी खराब
एमजीएम अस्पताल के मेडिसिन वार्ड में छत में दबकर घायल हुए मरीजों को रखा गया है. इस वार्ड की हालत भी बहुत जर्जर बनी हुई है. इसके बाद भी प्रबंधन ने इसी जगह घायलों को रखा है. मरीजों को हमेशा इस अस्पातल में डर लगता है. उनका कहना है कि किसी भी समय इस अस्पताल में छत गिरने से भी बड़ा हादसा हो सकता है.

एमजीएम अस्पताल की हालत खस्ता
55 साल पहले हुआ था निर्माण
एमजीएम अस्पताल की बिल्डिंग का निर्माण लगभग 55 साल पहले हुआ था. उसके बाद से कुछ समय के लिए इसका मेंटेनेंस हुआ, लेकिन वर्तमान में इस अस्पताल की पूरी बिल्डिंग कहीं से भी सेफ नजर नहीं आती है. इमारत में कहीं छत गिरा हुआ है, कहीं खिड़की का छज्जा टूटा हुआ है, तो कहीं पर सरिया बाहर लटक रहा है. इस अस्पताल में मरीजों की संख्या भी ज्यादा रहती है. मरीजों की सेफ्टी यहां हमेशा ताक पर रहती है.

जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल की खस्ता हाल
ये भी पढ़ें :- पहलगाम आतंकी हमले के तार किस-किस से जुड़े? बैसरन घाटी के टूरिस्ट गाइड्स से आज हो रही पूछताछ
स्वास्थ्य मंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान
हादसे की खबर मिलते ही राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी देर रात घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. स्वास्थ्य मंत्री ने घोषणा की और बताया कि मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की मुआवजा राशि दी जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार इस घटना को गंभीरता से ले रही है और इसकी निष्पक्ष जांच के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि बिल्डिंग की जर्जर हालत को देखते हुए अस्पताल के मरीजों को नए एमजीएम अस्पताल या अन्य सुरक्षित अस्पतालों में शिफ्ट किया जाएगा.
सीएम हेमंत सोरेन ने दिए जांच के आदेश
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने हादसे के बाद जांच के आदेश दे दिए हैं. इसकी जांच के लिए खास टीम भी गठित की गई है. एमजीएम अस्पताल प्रबंधन और संबंधित विभाग पर जांच की जाएगी.
ये भी पढ़ें :- दिल्ली में प्राइवेट स्कूल फीस एक्ट विधानसभा में होगा पेश, 13 और 14 मई को बुलाया गया सत्र
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं