विज्ञापन

जमशेदपुर में मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग गिरी, मलबे के नीचे दबने से 2 मरीजों की मौत, दो घायल

टाटानगरी जमशेदपुर में एक हॉस्पिटल की बिल्डिंग का एक हिस्सा शनिवार को अचानक गिर गया. इस हादसे में एक महिला सहित 4 मरीज मलबे में दब गए.

जमशेदपुर में मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग गिरी, मलबे के नीचे दबने से 2 मरीजों की मौत, दो घायल

Jamshedpur MGM Hospital Building Collapses: झारखंड के जमशेदपुर जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. यहां एक हॉस्पिटल की बिल्डिंग का एक हिस्सा गिर गया. इससे एक महिला सहित 4 मरीज मलबे में दब गए. मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा जमशेदपुर के महात्मा गांधी मेमोरियल (MGM) मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुआ. बताया गया कि शनिवार को साकची थाना क्षेत्र में स्थित एमजीएम हॉस्पिटल का एक झज्जा अचानक भरभरा कर गिर गया. इससे एक महिला समेत 4 मरीज दीवार में दब गए. इस घटना से पूरे अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल बन गया. अस्पताल प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. 

ताजा अपडेटः एमजीएम अस्पताल में बिल्डिंग गिरने की घटना में दो मरीजों की मौत हो गई. मलबे के नीचे से दो मरीजों को सकुशल निकला गया, वहीं दो मरीज का शव मिला है. अन्य मरीजों को निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है. घटनास्थल पर जिले के उपायुक्त और एसएसपी समेत तमाम आलाधिकारी पहुंच चुके हैं.
 

जमशेदपुर में हॉस्पिटल की बिल्डिंग गिरी, तस्वीरों में देखें हादसे की भयावहता

Latest and Breaking News on NDTV

Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV

बताया गया कि हॉस्पिटल परिसर में स्थित तीन मंजिल वाले मेडिसिन वार्ड की छत का एक हिस्सा रविवार को अचानक गिर गया. इससे वहां नीचे रहे मरीज मलबे में दब गए. घटनास्थल से जो वीडियो सामने आया है, उसमें घायल हुए कुछ लोगों के कपड़ों पर खून के दाग भी नजर आ रहे हैं. फिलहाल प्रशासन राह और बचाव कार्य में लगा है. 

स्थानीय लोगों ने बताया कि हॉस्पिटल की बिल्डिंग का जो हिस्सा शनिवार को गिरा, वो काफी जर्जर था. इसकी मरम्मत की मांग पहले भी कई बार की जा चुकी थी. लेकिन इसकी मरम्मत नहीं हुई. फिलहाल जमशेदपुर में बारिश भी हो रही है. ऐसे में रेस्क्यू में दिक्कत का आ रही है. 

खबर अपडेट की जा रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: