
Meteorological Department's Alert: देशभर में एक्टिव वेदर को देखते हुए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग द्वारा कई इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, और कर्नाटक शामिल है. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार इन इलाकों में इन इलाकों में मेघगर्जन और ओलावृष्टि के साथ तूफानी हवाएं जिसकी गति है 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. इसी को लेकर इन इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही देश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है.
03 मई 2025 के लिए मौसम की चेतावनी #imd #india #shorts #mausam #thunderstorm #Rainfall #hailstorm @moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/ZBmptvRck3
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 3, 2025
इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना
केरल, उड़ीसा और कर्नाटका के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावनाएं जताई गई है. साथ ही राजस्थान में धूल भरी आंधी की चेतावनी जारी की गई है. वहीं तमिलनाडु में गर्म मौसम की संभावना जताई गई है.
मल्टी-हज़ार्ड वॉर्निंग (03.05.2025)
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 3, 2025
असम और मेघालय, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ तेज़ हवा (50-60 किमी प्रति घंटे की गति से) की संभावना है।
हिमाचल प्रदेश, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और… pic.twitter.com/gWZX8p6fuE
दिल्ली में खराब मौसम कि बीच मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए बताया कि अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली के कुछ स्थानों (जाफरपुर, नजफगढ़, द्वारका, पालम, आईजीआई एयरपोर्ट, वसंत विहार, वसंत कुंज, महरौली, तुगलकाबाद, छतरपुर, इग्नू, आयानगर, डेरामंडी), एनसीआर (गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़) पर मध्यम गरज और बिजली के साथ हल्की बारिश, 40-50 किमी/घंटा की गति तक पहुंचने वाली तेज हवाएं चलने की संभावना है.
Light spell of rainfall accompanied with moderate thunderstorm and lightning, gusty winds speed reaching 40-50 Km/h are very likely to occur at few places of Delhi ( Jafarpur, Nazafgarh, Dwarka, Palam, IGI Airport, Vasant Vihar, Vasant Kunj, Mahrauli, Tughlakabad, Chhattarpur,… pic.twitter.com/Q6RMMftMcs
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 3, 2025
ये भी पढ़ें- गर्मी में गर्भवती महिलाएं कैसे रखें अपना ख्याल? डॉक्टर ने बताया क्या करना चाहिए और क्या नहीं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं