विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2022

होली पर पानी बचाने का संदेश-हिंदू त्योहारों पर हमला : मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री

मंत्री ने सवाल किया, ‘‘होली के दौरान हम कितना पानी इस्तेमाल करते हैं? ऐसा संदेश हमारे त्योहारों के आसपास ही क्यों आता है? साल भर पानी बचाना चाहिए.’’

होली पर पानी बचाने का संदेश-हिंदू त्योहारों पर हमला : मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री
सारंग ने आरोप लगाया, ‘‘यह हमारी आने वाली पीढ़ी पर हमला है.
भोपाल:

मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने दावा किया कि होली पर पानी बचाने का संदेश हिंदू त्योहारों पर हमला है. उन्होंने इसे ‘सांस्कृतिक आतंकवाद' करार दिया. सारंग ने गुरुवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लोगों को पानी बचाने का संकल्प लेना चाहिए, लेकिन केवल होली के दौरान ही इस संदेश को फैलाने से कोई लाभ नहीं होगा.

मंत्री ने सवाल किया, ‘‘होली के दौरान हम कितना पानी इस्तेमाल करते हैं? ऐसा संदेश हमारे त्योहारों के आसपास ही क्यों आता है? साल भर पानी बचाना चाहिए.''

उन्होंने दावा किया कि इन संदेशों का उद्देश्य युवाओं को संस्कृति और परंपरा से जुड़े हिंदू त्योहारों से दूर करना है. सारंग ने आरोप लगाया, ‘‘यह हमारी आने वाली पीढ़ी पर हमला है. देश में सांस्कृतिक आतंकवाद फैलाया जा रहा है.'' उन्होंने कहा कि लोग होली पर पानी बचाने का संदेश लेकर आते हैं, लेकिन अपनी कारें साफ करने के लिए कई गैलन पानी बर्बाद करते हैं.

मंत्री ने दावा किया, ‘‘ये लोग पर्यावरण के नाम पर हमारे हिंदू त्योहारों पर हमला कर रहे हैं.'' इस वर्ष होलिका दहन गुरुवार को मनाया जा रहा है और धुलंडी.. जिसमें लोग एक दूसरे को रंग गुलाल लगाते हैं. शुक्रवार को मनाया जायेगा. गौरतलब है कि तमाम सामाजिक संस्थाएं और एनजीओ होली के अवसर पर लोगों से पानी बर्बाद नहीं करने और संसाधन का संरक्षण करने का अनुरोध किया है.

यह भी पढ़ें:
पश्चिम बंगाल में LGBT community के लोगों ने अबीर और फूलों के साथ मनाई होली
जानें, होली पर आज कितने बजे तक बंद रहेगी दिल्ली मेट्रो?
Holi 2022: होली के नए गानों की प्ले लिस्ट है तैयार, तो इंतजार किस बात का है फटाफट करें सर्च...

बनारस के घाट पर संगीतकारों ने कैसी मनाई होली?

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com