विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2022

पश्चिम बंगाल में LGBT community के लोगों ने अबीर और फूलों के साथ मनाई होली

रंगों का त्योहारउमंग, उल्लास और मिठास का त्योहार है होली. होली के दिन सभी का दिल मिल जाता है, रंगों से चेहरे खिल जाते हैं. देश और दुनिया के लोग इस त्योहार को बडे धूम से मनाते हैं. इसी बीच पश्चिम बंगाल के  LGBT community के लोगों ने होली मनाई.

पश्चिम बंगाल में LGBT community के लोगों ने अबीर और फूलों के साथ मनाई होली

रंगों का त्योहारउमंग, उल्लास और मिठास का त्योहार है होली. होली के दिन सभी का दिल मिल जाता है, रंगों से चेहरे खिल जाते हैं. देश और दुनिया के लोग इस त्योहार को बडे धूम से मनाते हैं. इसी बीच पश्चिम बंगाल के  LGBT community के लोगों ने होली मनाई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो देखें

वीडियो में देखा जा सकता है कि  LGBT community के लोग अबीर और फूल के साथ होली मना रहे हैं.  LGBT community  के लोग नृत्य करके इस त्योहार को सेलिब्रेट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को एएनआई ने शेयर किया है, जिसे लोग पसंद कर रहे हैं.होली के त्योहार में सभी लोग मस्ती के साथ इसे सेलिब्रेट करते हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
 LGBT Community, होली, होली 2022