पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) की बेटी इल्तिजा मुफ्ती (Iltija Mufti) ने पुलिस पर उन्हें घर में ही नजरबंद करने का आरोप लगाया है. इल्तिजा ने गुरुवार को कहा कि जब वह दक्षिण कश्मीर में अपने नाना और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद (Mufti Mohammad Sayeed) की कब्र पर जाने की कोशिश कर रही थीं, तभी पुलिस ने उन्हें यहां उनके घर में नजरबंद कर दिया.
विशेष सुरक्षा समूह (एसएसजी) सुरक्षा प्राप्त इल्तिजा ने कहा कि उन्होंने अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में अपने नाना की कब्र पर जाने की इजाजत मांगी थी. इल्तिजा ने पीटीआई से कहा, 'मुझे घर में ही नजरबंद कर दिया गया और बाहर कहीं नहीं जाने दिया गया.'
जम्मू-कश्मीर: हिरासत में रह रहे नेताओं के पास से पुलिस ने 11 मोबाइल किए बरामद
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) मुनीर खान ने इल्तिजा को नजरबंद किए जाने की बात से इंकार करते हुए कहा, 'अनंतनाग जिला प्रशासन ने उन्हें वहां जाने की इजाजत नहीं दी थी.' उन्होंने आगे कहा, 'हमें यह भी ध्यान रखना चाहिए कि उन्हें एसएसजी सुरक्षा मिली हुई है, लिहाजा उन्हें कहीं भी जाने से पहले पुलिस की मंजूरी लेनी होती है.'
VIDEO: महबूबा मुफ्ती की तरफ से उनकी बेटी ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं