विज्ञापन

मेघालय: मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल में फेरबदल किया, 8 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली

एनपीपी के वेलादमिकी शायला, सोस्थनीज सोहटुन और ब्रेनिंग ए संगमा तथा ‘हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी’ (एचएसपीडीपी) के मेथोडियस दखार और यूडीपी के लाहकमेन रिम्बुई को भी मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया. अधिकारियों ने बताया कि मेघालय मंत्रिमंडल में फेरबदल से पहले कुल 12 मंत्रियों में से आठ ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था.

मेघालय: मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल में फेरबदल किया, 8 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली
(फाइल फोटो)
  • मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने अपनी गठबंधन सरकार के मंत्रिमंडल में आठ नए मंत्रियों को शपथ दिलाई
  • मंत्रिमंडल में शामिल हुए NPP, BJP, UDP और HSPDP के विभिन्न नेता राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए
  • मंत्रिपरिषद में शामिल किए गए 8 नए मंत्रियों के साथ पहले के 8 मंत्रियों ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
शिलांग:

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने अपनी गठबंधन सरकार के मंत्रिमंडल में मंगलवार को बड़ा फेरबदल किया जिसके तहत आठ विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के टिमोथी डी शिरा, भाजपा के सनबोर शुल्लई, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) के मेतबाह लिंगदोह ने यहां राजभवन में आयोजित एक समारोह में शपथ ली.

एनपीपी के वेलादमिकी शायला, सोस्थनीज सोहटुन और ब्रेनिंग ए संगमा तथा ‘हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी' (एचएसपीडीपी) के मेथोडियस दखार और यूडीपी के लाहकमेन रिम्बुई को भी मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया. अधिकारियों ने बताया कि मेघालय मंत्रिमंडल में फेरबदल से पहले कुल 12 मंत्रियों में से आठ ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था.

उन्होंने बताया कि एनपीपी नीत मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस सरकार के प्रमुख मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने यहां राजभवन में राज्यपाल सी एच विजयशंकर से मुलाकात की और मंत्रियों के इस्तीफे सौंपे.

एक अन्य अधिकारी ने कहा, ‘‘अपने पदों से इस्तीफा देने वाले आठ मंत्रियों में एनपीपी के अम्पारीन लिंगदोह, कॉमिंगोन यम्बोन, रक्कम ए. संगमा और अबू ताहिर मंडल, यूडीपी के पॉल लिंगदोह और किरमेन शायला, एचएसपीडीपी के शकलियार वारजरी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ए एल हेक शामिल हैं.''

नियम के अनुसार, 60 सदस्यीय विधानसभा वाले मेघालय में मुख्यमंत्री सहित 12 से अधिक मंत्री नहीं हो सकते. अम्पारीन लिंगदोह कृषि और कानून विभाग की प्रभारी थीं, जबकि यम्बोन और रक्कम ए संगमा क्रमशः सहकारिता और शिक्षा विभाग संभालते थे.

मंडल ऊर्जा मंत्री थे, पॉल लिंगदोह पर्यटन विभाग के प्रभारी थे, और किरमेन शायला के पास राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग था. शकलियार वारजरी खेल विभाग और एएल हेक पशुपालन विभाग के प्रभारी थे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com