MCD North election results 2017 : उत्तरी नगर निगम में बीजेपी का कब्जा
नई दिल्ली:
नॉर्थ नगर निगम चुनाव के परिणाम करीब-करीब आ चुके हैं. 103 में से 102 के परिणाम घोषित हो चुके हैं. बीजेपी ने 64, आप ने 21, कांग्रेस ने 14 और अन्य को 3 सीटें मिलीं. एक सीट का परिणाम आना बाकी है. पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने जीत के लिए दिल्ली की जनता को धन्यवाद दिया. वहीं आम आदमी पार्टी ने हार के लिए एक बार फिर ईवीएम को जिम्मेदार ठहराया. स्वराज इंडिया इस चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाई. इस पर योगेंद्र यादव ने कहा- हम ज्यादा उम्मीदों के साथ नहीं उतरे थे. यह तो शुरुआत है. जनता ने अभी हमें सड़क पर काम करने का निर्देश सुनाया है.
@4.00 103 में 102 के परिणाम, बीजेपी -64, आप -21 और कांग्रेस- 14, अन्य को 3 सीटें
@1.55 103 में से 101 के परिणाम घोषित, बीजेपी 64, आप -19, कांग्रेस 15, निर्दलीय-2, बीएसपी-2
@1.06 103 सीटों के रुझान 64 बीजेपी, आप 22 और कांग्रेस को 14 सीटें
@11.24 - 104 में से 103 सीटों के रुझान, बीजेपी 64, आप 21, कांग्रेस 16
@10.09 - 104 में से 102 सीटों के रुझान, बीजेपी 64, कांग्रेस 19, आप 15
@09.35 104 में से 94 सीटों के रुझान, बीजेपी 56, आप 17 और कांग्रेस 16
@9.18 104 में से 82 सीटों के रुझान, बीजेपी को 52, आप को 16, कांग्रेस को 12
@09.02 104 में से 68 सीटों के रुझान आए, बीजेपी 45, आप 12, कांग्रेस 9
@8.51 - 104 में से 50 रुझानों में 39 बीजेपी के पक्ष में, आप को 5 और कांग्रेस को 5
@08.45 104 में से 42 रुझान आए, 32 बीजेपी, 6 आप और कांग्रेस के पक्ष में 4 रुझान
@ 8.17: 104 सीटों में से 5 के रुझान, बीजेपी 4, कांग्रेस 1, आम आदमी पार्टी
@8.14: 104 सीटों में से 2 रुझान आ चुके हैं. दोनों बीजेपी के पक्ष में
@8.05 : पहला रुझान बीजेपी के खाते में गया
इस चुनाव में दिल्ली के 1.32 करोड़ मतदाताओं में से 7139994 ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. उत्तरी निगम के 103 वार्डों में 1,004 उम्मीदवार थे. उत्तरी दिल्ली निगम में 2680011 मतदाताओं ने वोट डाले थे. उत्तरी दिल्ली नगर निगम में हुए मतदान का प्रतिशत 54 रहा. दिल्ली नगर निगम चुनाव में करीब 13 हजार उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हुआ. इनमें भाजपा के 266, आप के 262, कांग्रेस के 267 और स्वराज इंडिया के 109 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे.
@4.00 103 में 102 के परिणाम, बीजेपी -64, आप -21 और कांग्रेस- 14, अन्य को 3 सीटें
@1.55 103 में से 101 के परिणाम घोषित, बीजेपी 64, आप -19, कांग्रेस 15, निर्दलीय-2, बीएसपी-2
@1.06 103 सीटों के रुझान 64 बीजेपी, आप 22 और कांग्रेस को 14 सीटें
@11.24 - 104 में से 103 सीटों के रुझान, बीजेपी 64, आप 21, कांग्रेस 16
@10.09 - 104 में से 102 सीटों के रुझान, बीजेपी 64, कांग्रेस 19, आप 15
@09.35 104 में से 94 सीटों के रुझान, बीजेपी 56, आप 17 और कांग्रेस 16
@9.18 104 में से 82 सीटों के रुझान, बीजेपी को 52, आप को 16, कांग्रेस को 12
@09.02 104 में से 68 सीटों के रुझान आए, बीजेपी 45, आप 12, कांग्रेस 9
@8.51 - 104 में से 50 रुझानों में 39 बीजेपी के पक्ष में, आप को 5 और कांग्रेस को 5
@08.45 104 में से 42 रुझान आए, 32 बीजेपी, 6 आप और कांग्रेस के पक्ष में 4 रुझान
@ 8.17: 104 सीटों में से 5 के रुझान, बीजेपी 4, कांग्रेस 1, आम आदमी पार्टी
@8.14: 104 सीटों में से 2 रुझान आ चुके हैं. दोनों बीजेपी के पक्ष में
@8.05 : पहला रुझान बीजेपी के खाते में गया
इस चुनाव में दिल्ली के 1.32 करोड़ मतदाताओं में से 7139994 ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. उत्तरी निगम के 103 वार्डों में 1,004 उम्मीदवार थे. उत्तरी दिल्ली निगम में 2680011 मतदाताओं ने वोट डाले थे. उत्तरी दिल्ली नगर निगम में हुए मतदान का प्रतिशत 54 रहा. दिल्ली नगर निगम चुनाव में करीब 13 हजार उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हुआ. इनमें भाजपा के 266, आप के 262, कांग्रेस के 267 और स्वराज इंडिया के 109 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं