विज्ञापन

BSP में 'पाताल' पर पहुंचे आकाश, माया ने भतीजे को राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर पद से हटाया

करीब चार सालों तक मायावती ने आकाश आनंद को बीएसपी में कोई पद नहीं दिया था. वे कई मौकों पर अपनी बुआ के साथ नज़र आते थे. साल 2019 के लोकसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी और बीएसपी का गठबंधन था.

BSP में 'पाताल' पर पहुंचे आकाश, माया ने भतीजे को राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर पद से हटाया
बसपा प्रमुख मायावती का बड़ा फैसला...
लखनऊ:

बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर पद से हटा दिया है. लखनऊ में रविवार को हो हुई राष्ट्रीय बैठक में यह फैसला लिया गया. इस बैठक में आकाश आनंद को भी बुलाया गया था, लेकिन वह पहुंचे नहीं. मायावती ने अपने भाई आनंद कुमार और रामजी गौतम को नया राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर बनाया है. 

बीएसपी की लखनऊ में हुई बैठक में उत्तर प्रदेश सहित आल-इंडिया लेवल के सभी छोटे-बड़े पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में विभिन्न स्तर पर पार्टी संगठन की तैयारियों, कैडर के आधार पर जनाधार को सर्वसमाज में बढ़ाने के अलावा पार्टी को हर स्तर पर मज़बूत करने के निर्देश दिये गए. 

Latest and Breaking News on NDTV

करीब चार सालों तक मायावती ने आकाश आनंद को बीएसपी में कोई पद नहीं दिया था. वे कई मौकों पर अपनी बुआ के साथ नज़र आते थे. साल 2019 के लोकसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी और बीएसपी का गठबंधन था. जब भी विपक्ष का कोई बड़ा नेता मायावती से मिलने आता तो आनंद भी मौजूद रहते थे. मायावती ने आनंद को पहले संगठन से लेकर चुनाव मैनेजमेंट की ट्रेनिंग दी. फिर कई राज्यों में चुनाव कराने के लिए भेजा. तब उन्होंने आकाश को नेशनल कॉर्डिनेटर बनाया था. 

मायावती के भाई आनंद कुमार

मायावती के भाई आनंद कुमार

बहुजन समाज पार्टी इस समय काफी बुरे दौर से गुजर रही है. बीते कुछ सालों में पार्टी की हालत बहुत ख़राब हो गई है. चुनाव-दर-चुनाव बीएसपी का ग्राफ़ गिरता जा रहा है. बीएसपी अपने सबसे मज़बूत गढ़ में सबसे संकट में है. आज़ाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर रावण विकल्प बन कर उभर रहे हैं. ऐसे में अब पार्टी में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com