नोएडा:
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि कांग्रेस उनकी ताकत से डरी हुई है और इसलिए वह लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार अथवा केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे को आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री बना सकती है। नोएडा में 685 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 'राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल एवं हरित पार्क' का उद्घाटन करते हुए मायावती ने कहा, "कांग्रेस मुझसे डरी हुई है और इसलिए वह मीरा कुमार या सुशील शिंदे को प्रधानमंत्री बना सकती है।" कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि उसकी नजर में दलित नेताओं के लिए कोई स्थान नहीं है। दशकों तक सत्ता में रही पार्टी ने हमेशा उनकी उपेक्षा की। "मैंने यह पार्क इसलिए बनाया, क्योंकि कांग्रेस ने दलित नेताओं की उपेक्षा की।" महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के विभिन्न स्मारकों का उल्लेख करते हुए मायावती ने कहा कि कांग्रेस ने यमुना के पश्चिमी किनारे पर अपने बड़े नेताओं को पर्याप्त जगह दी। इसलिए दलित नेताओं के लिए उन्होंने नदी के पूर्वी किनारे को चुना। मायावती ने यह भी कहा कि आठ अक्टूबर, 2003 को जब केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उनकी सम्पत्ति को लेकर छापेमारी की थी तो कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उन्हें फोन कर कहा था कि यह उन्हें बदनाम करने की साजिश है। लेकिन पिछले आठ वर्षो में सोनिया इसे भूल चुकी हैं। करीब 82 एकड़ क्षेत्र में फैले इस पार्क में बहुजन समाज पार्टी (सपा) के प्रतीक चिह्न् हाथी की 24 आकृतियों के साथ-साथ बी. आर. अम्बेडकर, मायावती के राजनीतिक गुरु कांशीराम और स्वयं उनकी प्रतिमा लगी है।