विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2024

मुख्तार अंसारी की मौत पर मायावती, तेजस्वी और ओवैसी का आया रिएक्शन, जानिए किसने क्या कहा

विभिन्न आपराधिक मामलों में बांदा जेल में बंद बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ने के बाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था.

मुख्तार अंसारी की मौत पर मायावती, तेजस्वी और ओवैसी का आया रिएक्शन, जानिए किसने क्या कहा
मायावती ( फाइल फोटो )

माफिया से नेता बने मुख्तार अंसारी को कल तबीयत बिगड़ने के बाद जिला जेल से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई. अब मुख्तार अंसारी की मौत पर देश के दिग्गज नेताओं की भी प्रतिक्रिया सामने आने लगी है. यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर लिखा कि मुख्तार अंसारी की जेल में हुई मौत को लेकर उनके परिवार द्वारा जो आशंकाए और गंभीर आरोप लगाए गए हैं. उनकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. ताकि उनकी मौत से जुड़े सही तथ्य सामने आ सके. ऐसे में उनके परिवार का दुखी होना स्वाभाविक है. कुदरत उन्हें इस दुख को सहने की शक्ति दें.

समाजवादी पार्टी (सपा) ने अंसारी के निधन को दुखद बताया है. बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी अंसारी के निधन पर दुख जताया है. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी ने मुख्तार अंसारी के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि, गाजीपुर के लोगों ने अपना पसंदीदा बेटा और भाई खो दिया है. मुख्तार ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया था कि, उन्हें जहर दिया गया. इसके बावजूद सरकार ने उनके इलाज पर कोई ध्यान नहीं दिया. ये निंदनीय एवं खेदजनक है. इसके साथ ही ओवैसी ने अंसारी के भाई द्वारा धीमा जहर देने के आरोपों की ओर भी इशारा किया.

बांदा जेल में बंद अंसारी (63) को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था. रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज की ओर से देर रात जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है, ''आज रात लगभग 8:25 बजे जेल कर्मी बेहोशी की हालत में दोषी/विचाराधीन कैदी मुख्तार अंसारी को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा के आकस्मिक विभाग में लाए. नौ चिकित्सकों की टीम ने मरीज को तत्काल चिकित्सा प्रदान की. लेकिन भरसक प्रयासों के बावजूद दिल का दौरा पड़ने से मरीज की मौत हो गई.”

अंसारी मऊ सदर सीट से पांच बार विधायक रहे और 2005 से उत्तर प्रदेश व पंजाब में जेल में बंद थे, उनके खिलाफ 60 से अधिक आपराधिक मामले लंबित थे. उत्तर प्रदेश की विभिन्न अदालतें सितंबर 2022 से उन्हें आठ मामलों में सजा सुना चुकी हैं और वह बांदा जेल में बंद थे. अंसारी का नाम पिछले साल उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा जारी 66 गैंगस्टरों की सूची में था. उत्तर प्रदेश पुलिस ने पूरे प्रदेश में निषेधाज्ञा लागू कर दी है. बांदा, मऊ, गाजीपुर और वाराणसी जैसे जिलों में पुलिस की टीम गश्त कर रही हैं.

ये भी पढ़ें : मख्तार अंसारी की मौत के बाद भतीजे मन्नू अंसारी ने की शांति की अपील

ये भी पढ़ें : "जिसका जैसा कर्म, उसको वैसा फल..." : मुख्तार की मौत पर पीड़ित की प्रतिक्रिया, छलके आंसू

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com