विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2011

उप्र में 8000 करोड़ रुपये के घोटाले की शिकायत

भाजपा ने माया सरकार पर नोएडा आवासीय योजना में 8,000 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोप लगाते हुए लोकायुक्त से इसकी शिकायत कर जांच की मांग की।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मायावती सरकार पर नोएडा आवासीय योजना में 8,000 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोप लगाते हुए सोमवार को लोकायुक्त से इसकी शिकायत कर जांच की मांग की। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव किरीट सोमैया ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "वर्ष 2009 से 2011 के बीच में नोएडा हाउसिंग स्कीम में कुल 38.22 लाख वर्ग मीटर भूमि को बाजार मूल्य को नजरअंदाज कर 8,131 करोड़ रुपये में बेच दिया गया जबकि इसका वास्तविक दाम 16,000 करोड़ रुपये है।" उन्होंने कहा कि बोली प्रक्रिया में गड़बड़ियां की गईं और कुछ चुने बिल्डरों को गैर पारदर्शी तरीके से बाजार भाव से कम दाम में जमीन बेच दी गई जिससे सरकारी खजाने को 8,000 करोड़ रुपये की हानि हुई। सोमैया ने कहा, "इस घोटाले के सम्बंध में साक्ष्य और जरूरी कागजात के साथ हमारा एक प्रतिनिधिमंडल आज लोकायुक्त एन.के.मेहरोत्रा से मिला और नोएडा विकास प्राधिकरण के तत्कालीन अध्यक्ष मोहिंदर सिंह, विशेष कार्यपालक अधिकारी राधा रमण, प्राधिकरण के तत्कालीन ओएसडी यशपाल त्यागी और राज्य उद्योग मंत्रालय के तत्कालीन सचिवों के खिलाफ शिकायत कर उनसे पूरे मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कारवाई की मांग की।"  भाजपा नेता ने कहा कि उनके पास मायावती के सबसे करीबी मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ काफी शिकायतें हैं। उन्होंने कहा, "हम दीवापली के बाद सिद्दीकी के खिलाफ लोकायुक्त से शिकायत करेंगे।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उप्र, घोटाले, शिकायत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com