विज्ञापन
This Article is From Mar 12, 2015

मॉरिशस ने हिन्दी को प्यार दिया : पीएम नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली:

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को विश्व हिन्दी सचिवालय भवन के निर्माण की आधारशिला रखी और कहा कि मॉरिशस ने हिन्दी भाषा को प्रेम और हिफाजत के साथ बढ़ावा दिया।

यहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि इमारत के निर्माण कार्य की शुरुआत से विश्वभर में हिन्दी प्रेमियों को खुशी होगी।

उन्होंने कहा कि हिन्दी भाषा को मॉरिशस में बेहद प्यार, देखभाल और पोषण मिला है। यह भारत के कुछ हिस्से में हिन्दी को मिले प्यार से शायद ज्यादा है।

मोदी ने कहा कि मॉरिशस में हिन्दी साहित्य भारत से ठेके पर लाए गए श्रमिकों के परिश्रम से लिखा गया है।

उन्होंने विभिन्न भाषाओं में हिन्दी शब्दों के इस्तेमाल का उल्लेख किया और कहा कि अंग्रेजी का 'जगरनॉट' हिन्दी के जगन्नाथ यानी भगवान जगन्नाथ से लिया गया है।

मॉरिशस के प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ भी इस दौरान उनके साथ मंच पर मौजूद थे। मोदी ने कहा कि इमारत के निर्माण की आधारशिला रखना विशेष अवसर है। उन्होंने मॉरीशस को उसके राष्ट्रीय दिवस की भी बधाई दी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीएम नरेंद्र मोदी, मॉरिशस में नरेंद्र मोदी, मॉरिशस, PM Narendra Modi, Modi In Mauritius
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com