देशभर में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है. सीबीआई की ओर से 105 ठिकानों पर छापेमारी की गई है. ये छापेमारी साइबर फ्रॉड को लेकर हुई है. जानकारी के अनुसार 87 ठिकानों पर सीबीआई की टीम है, जबकि 18 ठिकानों पर राज्य पुलिस के साथ समन्वय बनाकर रेड की जा रही है. दिल्ली में 5 जगहों पर छापेमारी चल रही है. इसके अलावा अंडमान, पंजाब, चंडीगढ़ राजस्थान में रेड चल रही है.
सीबीआई ने राजस्थान के राजसमंद से एक कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है. साथ ही डेढ़ किलो सोना और डेढ़ करोड़ रुपए भी जब्त किया गया है. पुणे और अहमदाबाद में 2 कॉल सेंटर का भी भंडाफोड किया गया है, जो कि साइबर क्राइम में शामिल था. इंटरपोल के जरिए FBI की शिकायत मिली थी कि ये सभी US में साइबर क्राइम को अंजाम देने में लगे हैं.
ये भी पढ़ें:-
गुजरात में गरबा कार्यक्रम में पथराव, मारपीट में सात लोग घायल
उत्तराखंड में हिमस्खलन में 10 पर्वतारोहियों की मौत, 11 अन्य की तलाश जारी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं