
'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत सफल सैन्य कार्रवाई के बाद नैनीताल के हल्द्वानी की रहने वाली मरणोपरांत अशोक चक्र सम्मान पाने वाले लांस नायक शहीद मोहन नाथ गोस्वामी की पत्नी भावना गोस्वामी का दर्द छलका. उन्होंने भारतीय सेना और पीएम मोदी को इस सफल ऑपरेशन की बधाई दी. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोषों की जान गई थी. भारत ने इसका करारा जवाब 'ऑपरेशन सिंदूर' के रूप में दिया है. इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सैनिकों ने अपना पराक्रम दिखाते हुए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान के अंदर कई आतंकी ठिकानों को नष्ट करने का काम किया है.
'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत सफल सैन्य कार्रवाई करके भारतीय सेना ने एक बार फिर साफ कर दिया कि आतंक के खिलाफ अब कोई नरमी नहीं दिखाई जाएगी. ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा. इस सफल सैन्य ऑपरेशन से पूरे देश में उत्साह है.

10 साल पहले शहीद हुए थे पति
शहीद की पत्नी ने इस सफल सैन्य ऑपरेशन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी. उन्होंने बताया, "आतंकवादियों से पति ने लोहा लेते हुए शहीद हुए थे. उन्होंने आठ आतंकवादियों को मारा था. उस समय मेरा सिंदूर उजड़ गया था, लेकिन आज 10 साल बाद इस बात की खुशी है कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत आतंकी ठिकानों को नष्ट और आतंकियों को मार गिराने का काम किया है. पीएम मोदी ने सिंदूर का बदला ले लिया है."
11 दिनों में 10 आतंकियों को किया था ढेर
बता दें कि साल 2015 में आतंकियों के खिलाफ चलाए गए अलग-अलग ऑपरेशन में कमांडो लांस नायक शहीद मोहन नाथ गोस्वामी ने 11 दिनों में दस आतंकियों को मार गिराने में सफलता पाई थी. वहीं, आतंकियों के खिलाफ एक ऑपरेशन के दौरान मोहन नाथ गोस्वामी ने राष्ट्र की रक्षा करते हुए शहीद हुए थे. शहीद मोहन नाथ गोस्वामी को भारत सरकार ने मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं