
- मोहित सूरी की फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफिस पर सफल हो रही है और युवाओं में इसकी लोकप्रियता बढ़ रही है.
- महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने मराठी फिल्मों के अपमान पर मल्टीप्लेक्स के शीशे टूटने की चेतावनी दी है.
- मराठी फिल्म येरे येरे पैसा 3 को प्राइम टाइम स्लॉट नहीं मिल पा रहा है और सिनेमाघरों से हटाया जा रहा है.
मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' इन दिनों बॉक्स ऑफिस धमाल मचा रही है. दिनों-दिन इस फिल्म की लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है. इस फिल्म की कमाई भी आसमान छू रही है. यूथ इस फिल्म को देख दीवाने हुए जा रहे हैं. लेकिन अब इस फिल्म एक अनचाही विवादों में फंसती नजर आ रही है. दरअसल महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने चेतावनी देते हुए कहा, “मराठी फ़िल्मों का अपमान किया तो मल्टीप्लेक्स के शीशे टूटेंगे”. एमएनएस की इस चेतावनी से महाराष्ट्र के मल्टीप्लेक्स मालिकों को चिंता सताने लगी है. उन्हें सैयारा से कमाई तो पूरी हो रही है लेकिन इस फिल्म के कारण मराठी फिल्म 'येरे येरे पैसा 3' को प्राइम टाइम में स्लॉट नहीं मिल पा रहा है. इस मुद्दें को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने मराठी फिल्मों के अपमान से जोड़ दिया है.
सैयारा के कारण मराठी फिल्म को नहीं मिल रहा प्राइम टाइम स्लॉट
बताया गया कि मराठी फिल्म 'येरे येरे पैसा 3' को पूरे हफ्ते में एक बार भी प्राइम टाइम स्लॉट नहीं मिला. फिल्म अब सिनेमाघरों से हटाई भी जा रही है. सिनेमाघर मालिक हिंदी फिल्म 'सैय्यारा' को प्राथमिकता दे रहे हैं. 'येरे येरे पैसा 3' को स्क्रीन पाने में दिक्कत हो रही है इसलिए एमएनएस इसके विरोध में आई है. सिनेमा मालिकों को चेतावनी दी है की मराठी फिल्मों को कम स्क्रीन देने जैसी हरकत की तो “शीशे टूटेंगे”.
एमएनएस के नेता ने ही बनाई है फिल्म
संजय जाधव के निर्देशन में बनी इस फिल्म के निर्माता ख़ुद एमएनएस के नेता अमय खोपकर हैं, इसलिए एमएनएस इसे बड़ा मुद्दा बनाती दिख रही है. निर्माता और एमएनएस नेता अमेय खोपकर ने कहा कि ये मेरी फ़िल्म है लेकिन मैं अपनी फिल्म के लिए विरोध नहीं करूँगा. पर अब किसी मराठी फ़िल्म के साथ ऐसा किया तो मल्टीप्लेक्स के शीशे टूटेंगे!
फिल्म निर्देशक ने क्या कहा
उन्होंने आगे कहा कि संजय राउत को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद, लेकिन नितेश राणे की भाषा से नाराज़ हूँ. येरे येरे पैसा 3 को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है... उसी दिन फिल्म सैय्यारा भी रिलीज़ हुई थी, उसे भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला... लेकिन दूसरे हफ़्ते में, थिएटर में हमें एक भी शो नहीं मिला... मेरे प्रति यह गुस्सा मल्टीप्लेक्स मालिकों ने निकाला है. जिनके लिए मैं अब तक खड़ा रहा, केस उठाए, उन्होंने आज एक शब्द भी नहीं कहा
अगर आपको सरकार से मराठी फ़िल्मों को थिएटर में दिखाने की अनुमति माँगनी पड़े, तो ये तो अनर्थ है! नितेश राणे की ये कैसी भाषा है कि आप सरकार के पास आइए, फिर देखेंगे, मैं किसी सरकारी अदालत वगैरह में नहीं जाऊँगा.
मनसे नेता की चेतावनी- अपने तरीके से करेंगे विरोध
इस मामले में मनसे नेता संदीप देशपांडे ने चेतावनी दी है. संदीप देशपांडे ने कहा कि अगर मराठी फिल्म को रोका गया तो मनसे के अंदाज में जवाब दिया जाएगा, मनसे पदाधिकारी अमेय खोपकर की फिल्म 'येरे येरे पैसा 3' हाल ही में रिलीज़ हुई है. उनसे बदला लेने के लिए कुछ मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों ने जानबूझकर उनकी फिल्म को हटा दिया है. हम इन सभी सिनेमाघरों को चेतावनी दे रहे हैं. उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि अगर मराठी फिल्मों को जानबूझकर रोका गया तो मनसे अपने तरीके से विरोध करेगी. अगर यह जानबूझकर किया जा रहा है, तो मनसे चुप नहीं रहेगी.”
मंत्री राणे बोले- सरकार से बात करें, स्क्रीम देंगे
दूसरी ओर मराठी फिल्म विवाद पर मंत्री नितेश राणे ने कहा कि सरकार में हम बैठे है और हमारे पास अगर कोई स्क्रीनिंग के बारे में शिकायत लेकर आएंगे तों हम डिस्ट्रीब्यूटर से बात कर स्क्रीन दे देंगे. हम मदद करने के लिए तैयार है लेकिन मीडिया में शिकायत करने से अच्छा सरकार के पास आ जाए हम डिस्ट्रीब्यूटर को बोल देंगे स्क्रीन देने के लिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं