विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2015

स्मृति ईरानी का खास शिक्षा पर बहुचर्चित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन टाला गया, कारण कई सारे

स्मृति ईरानी का खास शिक्षा पर बहुचर्चित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन टाला गया, कारण कई सारे
स्मृति ईरानी (फाइल तस्वीर)
नई दिल्ली: गांधीनगर में नवंबर में होने वाले शिक्षा पर बहुचर्चित सम्मेलन को टाल दिया गया है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कहा है कि वह उसी महीने आयोजित होने जा रहे आईसीटी बैठक में व्यस्त रहेगा।

दो दिवसीय सम्मेलन का गांधीनगर के गांधी मंदिर में 27 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उद्घाटन किए जाने का कार्यक्रम था। गांधीनगर ‘वाइब्रेंट गुजरात’ सम्मेलन की मेजबानी करता है।

मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि सम्मेलन को टाल दिया गया है क्योंकि मंत्रालय नवंबर में आईसीटी सम्मेलन में व्यस्त रहेगा। खबर है कि सम्मेलन में भाग लेने के लिए करीब 180 देशों के शिक्षा मंत्रियों को आमंत्रित किया गया है।

हालांकि, मंत्रालय में मौजूद सूत्रों ने स्वीकार किया कि इसके टाले जाने के कई अन्य कारण भी हैं जिनमें आमंत्रण पत्र भेजने में देर होना और काफी संख्या में लोगों के जुटने को लेकर तैयारियां शामिल हैं। एक अन्य अधिकारी ने दलील दी कि सम्मेलन का कार्यक्रम संसद के शीत कालीन सत्र की तारीखों से टकरा रहा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
कोल्‍डप्‍ले टिकट विवाद को लेकर BookMyShow का आया बयान, जानिए क्‍या कहा?
स्मृति ईरानी का खास शिक्षा पर बहुचर्चित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन टाला गया, कारण कई सारे
दुखद संयोग! एक ही पार्टी के 3 नेताओं के बेटों की असमय मौत, रोड एक्सीडेंट ही थी वजह
Next Article
दुखद संयोग! एक ही पार्टी के 3 नेताओं के बेटों की असमय मौत, रोड एक्सीडेंट ही थी वजह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com