विज्ञापन

Exclusive: सोनम वांगचुक बोले- मुझे बलि का बकरा बनाया; 'कांग्रेस नेता' की तस्वीर पर किया विस्फोटक दावा

सोनम वांगचुक ने NDTV से एक्सक्लूसिव बातचीत में आरोप लगाया कि हिंसा के बाद बीजेपी ने कुछ लोगों और मुझ पर दोष मढ़ना शुरू कर दिया. ये एक तरह से बलि का बकरा ढूंढने जैसा है.

  • लद्दाख हिंसा के बाद थ्री ईडियट्स फिल्म फेम एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
  • गिरफ्तारी से पहले, वांगचुक ने NDTV से दावा किया कि बीजेपी इस हिंसा के लिए उन्हें बलि का बकरा बना रही है.
  • दावा किया कि BJP नेता जिस फोटो को कांग्रेस नेता की बताकर हिंसा भड़काने का आरोप लगा रहा है, वह उनकी है ही नहीं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

लद्दाख में हिंसा के बाद बॉलीवुड फिल्म थ्री ईडियट्स फेम चर्चित एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि उनकी गिरफ्तारी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत हुई है. गिरफ्तारी से पहले, सोनम वांगचुक ने NDTV से एक्सक्लूसिव बातचीत में दावा किया कि बीजेपी इस हिंसा के लिए उन्हें बलि का बकरा बना रही है.

NDTV के कंसल्टिंग एडिटर सुमित अवस्थी से एक्सक्लूसिव बातचीत में सोनम वांगचुक ने ये भी दावा किया कि बीजेपी नेता की तरफ से जिस तस्वीर को स्थानीय कांग्रेस पार्षद की तस्वीर बताकर हिंसा करने का आरोप लगाया गया था, वह उनकी तस्वीर थी ही नहीं. किसी और की तस्वीर को कांग्रेस पार्षद की तस्वीर बताकर दोष मढ़ दिया गया. 

हिंसा में बीजेपी द्वारा स्थानीय कांग्रेस नेता का हाथ बताए जाने के आरोप पर सोनम वांगचुक ने कहा कि एपेक्स बॉडी को हमेशा अराजनीतिक रखा गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि हिंसा के बाद बीजेपी ने दूसरों पर और मुझ पर भी दोष मढ़ना शुरू कर दिया. ये एक तरह से बलि का बकरा ढूंढने की तरफ इशारा करता है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि जिन वजहों से युवा ये आंदोलन करने पर मजबूर हुए, वो पीछे छिप जाएं. 

लद्दाख में पूर्ण राज्य के दर्जे और छठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई और कम से कम 80 लोग घायल हो गए थे. इस पर सोनम वांगचुक ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा है, 'ये समय आरोप-प्रत्यारोप की बजाय बैठकर समस्या का हल ढूंढने का है'. साथ ही उन्होंने साजिश के आरोपों को किया खारिज किया है. 

'मुझ पर लगे आरोपों की कई बुनियाद नहीं'

सरकार के आरोपों पर सोनम वांगचुक ने कहा कि, "ये मुझे बचकाना लगा कि यहां लोगों की मौतें हुई हैं. और हम इल्जाम-इल्जाम खेल रहे हैं. यहां हमारे आंसू नहीं सूखे हैं. इतने गम का समय है.ये सिर्फ चतुराई है. बैठकर मसले की जड़ का हल जरूरी है. इन बातों से युवा और गुस्सा होंगे. मुझ पर लगे आरोपों की कोई बुनियाद नहीं है."

सरकार ने लगाए थे बड़े आरोप

लद्दाख में हुई झड़पों के लिए सरकार ने एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक को जिम्मेदार ठहराया था. गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि, "कई नेताओं द्वारा भूख हड़ताल खत्म करने का आग्रह करने के बावजूद, सोनम वांगचुक ने अनशन जारी रखा और अरब स्प्रिंग स्टाइल में विरोध प्रदर्शन के उत्तेजक बयान दिए. नेपाल में Gen Z के विरोध प्रदर्शनों का हवाला देकर लोगों को गुमराह किया." 

मंत्रालय ने बयान में कहा कि सोनम वांगचुक के भड़काऊ भाषणों के बाद भीड़ ने अनशन स्थल से निकलकर एक राजनीतिक दल (बीजेपी) के कार्यालय और सीईसी लेह के सरकारी कार्यालय पर भी हमला किया

CBI ने शुरू की विदेश से मिली फंडिंग की जांच

इससे पहले CBI सोनम वांगचुक और उनकी संस्था के खिलाफ विदेश से मिली फंडिंग की जांच कर रही है. ये जांच पिछले 2 महीने से चल रही है. अवैध तरीके से विदेश फंडिंग लेने का आरोप है. सोनम वांगचुक ने इसी साल 6 फरवरी को पाकिस्तान यात्रा भी की थी. उसे लेकर भी सवाल उठे थे. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, विदेशी फंडिंग को लेकर पिछले 2 महीने से उनके खिलाफ जांच चल रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com