फाइल फोटो
नई दिल्ली:
एनडीटीवी को मिले दस्तावेज कहते हैं कि 6 मई को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पटियाला हाउस कोर्ट में लिखकर दिया था कि उनके थाने में मनोज वशिष्ठ के खिलाफ न तो कोई शिकायत है और न ही कोई मामला दर्ज है।
इससे पहले मनोज ने आरोप लगाया था कि 29 अप्रैल को स्पेशल सेल की एक टीम ने उसे धौला कुआं के पास पकड़ने की कोशिश की, बाद में 60 हजार रुपये लेकर छोड़ा, इसी को लेकर मनोज ने कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दी थी। मनोज के वकील संजय श्रीवास्तव ने बताया कि स्पेशल सेल का जबाब आने के बाद कोर्ट ने अग्रिम जमानत की अर्जी पर सुनवाई खत्म कर दी थी।
अब मनोज के परिवार का सवाल है कि आखिर 10 दिन में ऐसा क्या हुआ कि पुलिस ने उसका एनकाउंटर कर दिया जबकि पुलिस सूत्रों का कहना है कि कोर्ट को जानकारी स्पेशल सेल के थाने से दी गयी थी जिन्हें मनोज की गिरफ्तारी में लगी टीम के ऑपरेशन की ख़बर नहीं थी। वहीं इस मामले की जांच में लगी एसआईटी टीम ने पुलिस ने मौका ए वारदात पर रिक्रएशन किया
इससे पहले मनोज ने आरोप लगाया था कि 29 अप्रैल को स्पेशल सेल की एक टीम ने उसे धौला कुआं के पास पकड़ने की कोशिश की, बाद में 60 हजार रुपये लेकर छोड़ा, इसी को लेकर मनोज ने कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दी थी। मनोज के वकील संजय श्रीवास्तव ने बताया कि स्पेशल सेल का जबाब आने के बाद कोर्ट ने अग्रिम जमानत की अर्जी पर सुनवाई खत्म कर दी थी।
अब मनोज के परिवार का सवाल है कि आखिर 10 दिन में ऐसा क्या हुआ कि पुलिस ने उसका एनकाउंटर कर दिया जबकि पुलिस सूत्रों का कहना है कि कोर्ट को जानकारी स्पेशल सेल के थाने से दी गयी थी जिन्हें मनोज की गिरफ्तारी में लगी टीम के ऑपरेशन की ख़बर नहीं थी। वहीं इस मामले की जांच में लगी एसआईटी टीम ने पुलिस ने मौका ए वारदात पर रिक्रएशन किया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं