विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2017

यही होता है जब आप गोवा सिर्फ 'छुट्टियां' मनाने आते हैं : पर्रिकर ने दिग्विजय सिंह को दिया ताना

यही होता है जब आप गोवा सिर्फ 'छुट्टियां' मनाने आते हैं : पर्रिकर ने दिग्विजय सिंह को दिया ताना
दिग्विजय सिंह गोवा में कांग्रेस के प्रभारी हैं
पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने विधानसभा में विश्वास मत जीत लिया है. 40 विधायकों की विधानसभा में उन्हें 21 वोट चाहिए थे, उन्हें 22 वोट मिले. कांग्रेस के 17 विधायकों में से 16 ने विरोध में मतदान दिया, वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता विश्वजीत राणे शक्ति परीक्षण के दौरान सदन में मौजूद ही नहीं थे. शक्ति परीक्षण जीतने के बाद मनोहर पर्रिकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्हें स्वेच्छा से वोट दिए गए हैं और कांग्रेस के पास कभी भी नंबर थे ही नहीं.

पर्रिकर ने कहा कि आज के इस शक्ति परीक्षण को लेकर पूरे देश में चर्चा थी. इसलिए हम बताना चाहते हैं कि हमने शक्ति परीक्षण जीत लिया है और इससे दिग्विजय सिंह का वह दावा झूठा साबित होता है जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके पास नंबर हैं. पर्रिकर ने आगे कहा कि सच तो यह है कि शुरू से ही कांग्रेस के पास नंबर नहीं थे और नंबर होने की बात को सिर्फ एक हाइप की तरफ उछाला जा रहा था क्योंकि यह मांग उठ रही थी कि दिग्विजय सिंह को कांग्रेस के महासचिव के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. आगे बढ़ने से पहले बता दें कि दिग्विजय सिंह गोवा में कांग्रेस के प्रभारी हैं. पर्रिकर ने गोवा में कांग्रेस के मौजूदा हाल के लिए दिग्विजय को कसूरवार बताते हुए तंज कसा कि यही होता है जब आप गोवा काम करने नहीं, छुट्टी मनाने आते हैं.

उधर दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर गुरुवार को हुए शक्ति परीक्षण पर सवाल उठाए हैं. अपने हालिया ट्वीट में उन्होंने लिखा कि आखिरकार पैसों की ताकत, जनता की ताकत से ज्यादा मजबूत साबित हुई.
 
उन्होंने यह भी लिखा है कि यह दुखद है कि गोवा की जनता ने बीजेपी को हराया लेकिन जो एंटी बीजेपी वोट के जरिए चुने गए, उन्होंने ही बीजेपी के हाथों को गोवा को बेच दिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गोवा विधानसभा चुनाव परिणाम 2017, मनोहर पर्रिकर, शक्ति परीक्षण, दिग्विजय सिंह, Goa Assembly Elections Result 2017, Manohar Parrikar, Goa Trust Vote, Digvijay Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com