नई दिल्ली:
प्रणब मुखर्जी के राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरे जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। एनडीटीवी के सूत्रों ने बताया है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मंगलवार को उनके नामांकन पत्र पर दस्तखत करेंगे।
मीडिया को आम तौर पर कम निराश करने वाले वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को कहा कि वह राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए संभवत: मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा देने के बाद अपना संदेश देंगे।
नार्थ ब्लाक स्थित कार्यालय पर रोज इंतजार करने वाली मीडिया को आम तौर पर निराश नहीं करने वाले प्रणब ने सोमवार को यह टिप्पणी की। दोपहर में भी जब अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करने के प्रस्तावित उपायों के बारे में सवाल हुए तो प्रणब ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अधिसूचनाएं जारी होने जा रही है।’’
उन्होंने संवाददाताओं को कांग्रेस कार्यसमिति के साथ अपने 32 साल के जुड़ाव के बारे में भी बताया। कांग्रेस कार्यसमिति ने प्रणब को आज पूरी गर्मजोशी से विदाई दी। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रणब की कमी खलेगी। प्रणब राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन पत्र 28 जून को दाखिल करेंगे।
(इनपुट भाषा से भी)
मीडिया को आम तौर पर कम निराश करने वाले वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को कहा कि वह राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए संभवत: मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा देने के बाद अपना संदेश देंगे।
नार्थ ब्लाक स्थित कार्यालय पर रोज इंतजार करने वाली मीडिया को आम तौर पर निराश नहीं करने वाले प्रणब ने सोमवार को यह टिप्पणी की। दोपहर में भी जब अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करने के प्रस्तावित उपायों के बारे में सवाल हुए तो प्रणब ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अधिसूचनाएं जारी होने जा रही है।’’
उन्होंने संवाददाताओं को कांग्रेस कार्यसमिति के साथ अपने 32 साल के जुड़ाव के बारे में भी बताया। कांग्रेस कार्यसमिति ने प्रणब को आज पूरी गर्मजोशी से विदाई दी। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रणब की कमी खलेगी। प्रणब राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन पत्र 28 जून को दाखिल करेंगे।
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Presidential Election, राष्ट्रपति चुनाव, UPA, NDA, यूपीए, एनडीए, Pranab Mukherjee, प्रणब मुखर्जी, Nominations Papers Of Pranab Mukherjee