पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार को 92 साल की उम्र में निधन हो गया, शनिवार को उनका अंतिम संस्कार (Manmohan Singh Cremation) पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा. कांग्रेस चाहती है कि मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार और उनके स्मारक के लिए उचित जगह दी जाए. इसे लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र भी लिखा था. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार रात ये तो साफ कर दिया कि सरकार पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए जगह आवंटित करेगी लेकिन अब तक ये तय नहीं हो पाया है कि ये जगह कहां होगी. हालांकि गृह मंत्रालय ने एक बयान जारी कर ये जरूर बताया कि पूर्व पीएम का अंतिम संस्कार सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर दिल्ली के निगमबोध घाट पर किया जाएगा.
सरकार का पक्ष और कांग्रेस की मांग
गृह मंत्रालय का कहना है कि इसके लिए ट्रस्ट का गठन होगा और फिर जगह आवंटित होगी लेकिन इस बीच मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार और अन्य औपचारिकताएं पूरी की जा सकती हैं. मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए जगह तय नहीं हो पाने को लेकर कांग्रेस केंद्र सरकार पर हमलावर है. विपक्षी दल ने तो इसे पूर्व पीएम के अपमान से ही जोड़ दिया है. दरअसल कांग्रेस की मांग है कि पूर्व पीएम का अंतिम संस्कार ऐसी ही जगह पर किया जाए, जहां उनका एक स्मारक बन सके.कांग्रेस का आरोप है कि पूर्व प्रधानमंत्री की अंत्येष्टि और स्मारक के लिए सरकार द्वारा जगह नहीं ढूंढ पाना भारत के पहले सिख प्रधानमंत्री का जानबूझकर किया गया अपमान है.
क्या है कांग्रेस की मांग?
कांग्रेस के जनरल सेक्रेट्री जयराश रमेश का कहना है कि देश के लोग ये नहीं समझ पा रहे हैं कि सरकार पूर्व पीएम के स्मारक के लिए जगह क्यों नहीं ढूंढ पा रही है. ऐसे पीएम जिन्होंने दशकों तक देश की सेवा की है. दरअसल कांग्रेस चाहती है कि सिंह की अंतिम यात्रा वहीं हो. जहां उनकी समाधि बने. इसी को लेकर वह केंद्र सरकार पर हमलावर है.
निगमबोध घाट पर किया जाएगा पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार- गृह मंत्रालय
गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "सरकार ने निर्णय लिया है कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 28 दिसंबर, 2024 को सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर दिल्ली के निगमबोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा."
वहीं स्मारक बनाए जाने को लेकर बढ़ते विवाद के बाद आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का स्मारक बनाने का फैसला किया है. हालांकि सरकार का ये भी कहना है कि स्मारक बनाने के लिए उचित स्थान ढूंढने में कुछ दिन लगेंगे.
इससे पहले कांग्रेस ने मुख्यालय में पार्टी की कार्य समिति की बैठक की. जिसमें नेताओं ने डॉक्टर मनमोहन सिंह का स्मारक और मेमोरियल बनाए जाने की मांग की.
मनमोहन सिंह के कद के मुताबिक दिया जाए उचित स्थान- मल्लिकार्जुन खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र भी लिखा और कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कद को देखते हुए उनका अंतिम संस्कार वहीं कराया जाए, जहां एक स्मारक का निर्माण कराया जा सके. उन्होंने इसके लिए मोदी सरकार से जगह आवंटित करने का आग्रह किया. पत्र में उन्होंने उल्लेख किया कि ऐसा करके राजनेताओं व देश के पूर्व प्रधानमंत्रियों की याद में स्मारक बनाने की परंपरा का पालन हो सकेगा. पत्र के आखिर में कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखा कि आशा ही नहीं, विश्वास भी है कि सरदार मनमोहन सिंह के कद को देखते हुए सरकार उनके स्मारक के लिए उचित स्थान आवंटित करेगी.
आज कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge ने प्रधानमंत्री जी और गृह मंत्री से फ़ोन पर बात करके व एक पत्र लिख कर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से पुरज़ोर अनुरोध किया कि भारत के सपूत सरदार मनमोहन सिंह जी का अंतिम संस्कार व स्मारक स्थापित करना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। pic.twitter.com/pNxh5txf0b
— Congress (@INCIndia) December 27, 2024
संभावना जताई जा रही थी कि मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार एकता स्थल के पास बने राष्ट्रीय स्मृति स्थल में होगा. मई 2013 में मनमोहन कैबिनेट के फ़ैसले से ही राष्ट्रीय स्मृति स्थल बनाया गया था, जिसका इस्तेमाल राष्ट्रपति , पूर्व राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्री और अन्य गणमान्य लोगों के अंतिम संस्कार के लिए होता है.
मैं प्रधानमंत्री श्री @narendramodi से अपील करता हूं कि सभी राजनीतिक दलों में सम्मानित डॉ मनमोहन सिंह जी के अंतिम संस्कार तथा स्मारक के लिए विशेष जगह आवंटित कर यादगार स्मारक बनाए जिससे आने वाली युवा पीढ़ी उनके व्यक्तित्व के बारे में जान सके एवं उनसे प्रेरणा ले सके।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 27, 2024
डॉ. मनमोहन…
भारत के पहले सिख प्रधानमंत्री का किया गया अपमान- कांग्रेस
हालांकि सरकार के इस मांग को ठुकराने के बाद विपक्ष के हमले तेज हो गए. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अंत्येष्टि और स्मारक के लिए स्थान नहीं ढूंढ पाना, भारत के पहले सिख प्रधानमंत्री का जान-बूझकर किया गया अपमान है.
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट किया, 'आज सुबह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर सुझाव दिया था कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार ऐसे स्थान पर किया जाए जहां उनकी विरासत का सम्मान करने के लिए एक स्मारक बनाया जा सके. हमारे देश के लोग यह समझने में असमर्थ हैं कि भारत सरकार उनके दाह संस्कार और स्मारक के लिए कोई ऐसा स्थान क्यों नहीं खोज सकी, जो उनके वैश्विक कद, उत्कृष्ट उपलब्धियों के रिकॉर्ड और दशकों से राष्ट्र के लिए अनुकरणीय सेवा के अनुरूप हो.'
Earlier this morning, Congress President had written to the Prime Minister, suggesting that the cremation of the former Prime Minister, Dr Manmohan Singh, take place at a location where a memorial could be built to honour his legacy.
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) December 27, 2024
The people of our country are simply unable…
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार निगमबोध घाट पर किया जाना, अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. उनका अंतिम संस्कार वहीं किया जाना चाहिए जहां अन्य पूर्व प्रधानमंत्रियों का अंतिम संस्कार हुआ है. पंजाब के इस महान सपूत को, जिनकी विद्वता, ज्ञान और दूरदर्शिता के लिए दुनिया भर में सम्मान मिला, उन्हें दस वर्षों तक भारत के उनके नेतृत्व के अनुरूप अंतिम विदाई दी जानी चाहिए. उनकी स्मृति का सम्मान करने के लिए कम से कम इतना तो किया ही जाना चाहिए.
If what is appearing in the Public Space is correct that the cremation of Former Prime Minister Dr Manmohan Singh will be held at Nigambodh Ghat,
— Manish Tewari (@ManishTewari) December 27, 2024
it is extremely unfortunate.
If Late Dr Manmohan Singh's family wanted it that way then it is a different matter otherwise he…
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी कांग्रेस की मांग का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री की समाधि के संदर्भ में सम्मान की परंपरा का निर्वहन होना चाहिए. न इस विषय पर किसी राजनीति की आवश्यकता है, न होनी चाहिए. डॉ. मनमोहन सिंह जी की समाधि राजघाट पर ही बननी चाहिए।. भाजपा अपनी संकीर्ण सोच का अनुचित उदाहरण प्रस्तुत न करे. इतिहास भाजपा को उसके इस नकारात्मक नज़रिये के लिए कभी माफ़ नहीं करेगा.
देश के पूर्व प्रधानमंत्री जी की समाधि के संदर्भ में सम्मान की परंपरा का निर्वहन होना चाहिए। न इस विषय पर किसी राजनीति की आवश्यकता है, न होनी चाहिए। डॉ. मनमोहन सिंह जी की समाधि राजघाट पर ही बननी चाहिए।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 27, 2024
भाजपा अपनी संकीर्ण सोच का अनुचित उदाहरण प्रस्तुत न करे। इतिहास भाजपा को उसके…
वहीं शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने भी स्मारक के लिए जगह तय नहीं किए जाने को लेकर केंद्र सरकार की निंदा की है. बादल ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, "स्तब्ध करने वाला और अविश्वसनीय. यह अत्यंत निंदनीय है कि केंद्र सरकार ने डॉ मनमोहन सिंह जी का अंतिम संस्कार ऐसे किसी स्थान पर करने के उनके परिवार के अनुरोध को मानने से इनकार कर दिया है, जहां राष्ट्र के प्रति उनके बेमिसाल योगदान को याद करने के लिए उनका उचित और ऐतिहासिक स्मारक बनाया जा सके."
बादल ने कहा कि ये बात समझ में नहीं आती कि सरकार एक महान नेता के प्रति इतना अनादर क्यों दिखा रही है, जो प्रधानमंत्री पद पर पहुंचने वाले सिख समुदाय के एकमात्र सदस्य हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि भाजपा सरकार इस हद तक पूर्वाग्रह रखेगी कि डॉ मनमोहन सिंह जैसे वैश्विक कद वाले नेता का इतना अनादर किया जाएगा. उन्होंने अनुरोध किया कि सरकार के इस निंदनीय फैसले को बदलने के लिए व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप करें.
Shocking and unbelievable! It is condemnable in the extreme that Union Govt has declined the request of Dr Manmohan Singh Ji's family for performing the funeral and last rites of the highly distinguished leader at a place where an appropriate and historic memorial may be built to… pic.twitter.com/5ejdKV7XJD
— Sukhbir Singh Badal (@officeofssbadal) December 27, 2024
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. डॉ. मनमोहन सिंह जी का संपूर्ण जीवन राष्ट्र के नाम समर्पित रहा. उनके द्वारा लिए गए निर्णयों और जनकल्याणकारी योजनाओं ने देशवासियों को लाभान्वित करने के साथ ही विश्व पटल पर भी सशक्त भारत की नई तस्वीर प्रस्तुत की. ऐसे महान व्यक्तित्व का अंतिम संस्कार ऐसे स्थल पर होना चाहिए जहां उनकी स्मृति में स्मारक बनाया जा सके. यह उनकी स्मृतियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. डॉ. मनमोहन सिंह जी का संपूर्ण जीवन राष्ट्र के नाम समर्पित रहा। उनके द्वारा लिए गए निर्णयों और जनकल्याणकारी योजनाओं ने देशवासियों को लाभान्वित करने के साथ ही विश्व पटल पर भी सशक्त भारत की नई तस्वीर प्रस्तुत की।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) December 27, 2024
ऐसे महान व्यक्तित्व का अंतिम संस्कार ऐसे… https://t.co/vF7luKzaQ6
कांग्रेस नेता अलका लांबा ने भी केंद्र सरकार के इस फैसले की निंदा की. उन्होंने ट्वीट कर प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि आपकी सरकार का ये फैसला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. डॉक्टर मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार और स्मारक सम्मान के साथ बिना किसी विवाद के होना चाहिए था. भारत माता के सपूत सरदार मनमोहन सिंह से उनके जाने के बाद किस बात का बदला लिया जा रहा है.
2013 में गणमान्य लोगों के लिए 'राष्ट्रीय स्मृति' निर्माण की दी गई थी मंजूरी
2013 में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में ही केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राजधानी दिल्ली में एकता स्थल के पास समाधि परिसर के लिए 'राष्ट्रीय स्मृति' के निर्माण को मंजूरी दी थी, ताकि दिवंगत राष्ट्रीय नेताओं जैसे राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, पूर्व राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति, पूर्व प्रधानमंत्री और मंत्रिमंडल द्वारा तय किए गए गणमान्य लोगों के अंतिम संस्कार के लिए एक स्थान तय किया जा सके.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने विभिन्न पदों पर रहते हुए देश की आर्थिक नीति पर अपनी गहरी छाप छोड़ी. उन्होंने रिजर्व बैंक के गवर्नर, भारत सरकार के आर्थिक सलाहकार व अन्य संगठनों में विभिन्न पदों पर रहते हुए बहुत सराहनीय काम किया. दुनिया भर के नेता उनका आदर व सम्मान करते थे. उन्होंने 2008 में वैश्विक आर्थिक मंदी से भी भारत को काफी हद तक सुरक्षित रखा था.
मनमोहन सिंह ने वित्त मंत्री के तौर पर देश को आर्थिक संकट से उबारा
नब्बे के दशक में जब देश गहरे आर्थिक संकट में था, तब वित्त मंत्री रहते हुए मनमोहन सिंह ने उसे उबारा और देश की आर्थिक समृद्धि व स्थिरता प्रदान की. उन्होंने अर्थव्यवस्था की जो मजबूत नींव रखी, उसका लाभ देश उठा रहा है. उनका अनुभव, उनकी विनम्रता, उनका योगदान उन्हें एक विश्व नेता बनाता है.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने पद पर रहने के दौरान एक बार अपने भाषण में कहा कि जब भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बोलते हैं, तो पूरी दुनिया सुनती है.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इसी साल संसदीय राजनीति को भी अलविदा कह दिया था. लंबे समय तक राज्यसभा सांसद रहे डॉ. मनमोहन सिंह का कार्यकाल बतौर सांसद 3 अप्रैल 2024 को समाप्त हो गया था. इसके बाद उन्होंने इस सफर को आगे न बढ़ाने का निर्णय लेते हुए संसदीय राजनीति को सदैव के लिए अलविदा कह दिया. दो बार देश के प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह के लिए बतौर सांसद यह आखिरी पारी थी.
भारतीय अर्थव्यवस्था में नई वित्तीय और प्रशासनिक सुधारों के जनक रहे मनमोहन सिंह
पूर्व प्रधानमंत्री लंबे समय तक राज्यसभा सांसद रहने वाले देश के चुनिंदा नेताओं में शुमार थे. वह लगभग 33 साल तक राज्यसभा सांसद रहे. उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था में नई वित्तीय और प्रशासनिक सुधारों की शुरुआत की. वर्ष 1991 में वह पहली बार राज्यसभा के सदस्य बने थे. उसी साल वह 1991 से 1996 तक तत्कालीन नरसिम्हा राव सरकार में वित्त मंत्री रहे और फिर 2004 से 2014 तक प्रधानमंत्री रहे. उनके निधन से देश में परिवर्तनकारी नेतृत्व के एक युग का अंत हो गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं