फाइल फोटो
बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी मीडिया से नाराज़ हैं। आज जहानाबाद में उन्होंने कहा कि ग़लत और एकतरफ़ा रिपोर्टिंग के लिए पत्रकारों और मीडिया घरानों पर केस दर्ज होने चाहिए।
अपने निर्वाचन क्षेत्र जहानाबाद के हाटी में आयोजित अभिनंदन समारोह में शिरकत करने आए मांझी ने जमकर मीडिया पर निशाना साधा और लोगों से कहा, 'टीवी पर मेरे बारे में अनाप-सनाप दिखाते हैं और अखबार में छापते हैं और कोई पूछता है की आप सीएम हैं? कोई लिख रहा है कि जीवन दान मिल गया। यह सब मीडियावालों की फितूरी है! समाज के प्रबुध लोग उनपर मुक़दमा दर्ज़ करें!'
सीएम ने कहा कि मेरे बारे में मीडिया वाले लगातार गलत खबर छाप कर अफवाह पैदा कर समाज में गलत संदेश दे रहे हैं। इससे शासन प्रशासन पर असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के पद पर मैं कब तक रहूंगा यह निश्चित नहीं है। इसलिए मैंने 20-20 क्रिकेट मैच की तरह काम करना शुरू दिया है। मैंने नरेंद्र मोदी से दोस्ती का हाथ बढ़ाने का काम किया। जहां एक और मोदी गरीब-गुरबे के विकास की बात करते हैं और मैं भी गरीबों में एक गरीब हूं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं