दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के दावों के बाद आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. बीजेपी नेता और सांसद मनोज तिवारी ने एक के बाद एक ट्वीट कर मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है. तिवारी ने ट्वीट में लिखा है कि मनीष का फ़ोन तो CBI ले गयी खुद ही बोले.. तो किसके फ़ोन पर फ़ोन या मैसेज आया? उसका नाम बताए और उनका फ़ोन भी जांच के लिए जमा करवाए.. ताक़ि दूध का दूध और शराब का शराब हो जाए.
मनीष का फ़ोन तो CBI ले गयी खुद ही बोले.. तो किसके फ़ोन पर फ़ोन या मेसिज आया उसका नाम बताए और उनका फ़ोन भी जाँच के लिए जमा करवाए.. ताक़ि दूध का दूध और शराब का शराब हो जाए ! pic.twitter.com/MI3ixIfw0o
— Manoj Tiwari 🇮🇳 (@ManojTiwariMP) August 22, 2022
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि गुजरात में जा कर इधर-उधर की बात अरविंद केजरीवाल जी कर रहे हो.शराब नीति पर किए घोटाले पर एक शब्द नही बोल रहे हो? क्योंकि जानते हो करवाया तो आप ने ही है. चलो Delhi education मॉडल पर ही थोड़ा प्रकाश डालना. जवाब दोगे सीएम साहेब या न्यूयॉर्क टाइम्स वाले पत्रकार से पूछना है.
गुजरात में जा कर इधर उधर की बात @arvindkejriwal जी कर रहे हो शराब नीति पर किए घोटाले पर एक शब्द नही बोल रहे हो क्योंकि जानते हो करवाया तो आप ने ही है .. चलो Delhi education मॉडल पर ही थोड़ा प्रकाश डालना .. जवाब दोगे CM साहेब या new york टाइम्ज़ वाले पत्रकार से पूछना है pic.twitter.com/Atzb5zdGSL
— Manoj Tiwari 🇮🇳 (@ManojTiwariMP) August 22, 2022
बताते चलें कि सोमवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दावा किया था कि आम आदमी पार्टी (आप) को तोड़कर बीजेपी में शामिल होने की शर्त पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उन्हें मुख्यमंत्री पद समेत सभी मामले बंद करने की पेशकश की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं