विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2016

नोटबंदी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे मनीष सिसोदिया, कपिल मिश्रा हिरासत में

नोटबंदी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे मनीष सिसोदिया, कपिल मिश्रा हिरासत में
मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: नोटबंदी को लेकर आज आम आदमी पार्टी ने जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन के बाद संसद की ओर कूच किया, जिसके बाद पुलिस ने मार्च को संसद मार्ग पर ही रोकते हुए मनीष सिसोदिया और कपिल मिश्रा को हिरासत में ले लिया गया. बाद में उन्हें छोड़ दिया गया.

मनीष सिसोदिया ने इस मामले पर कहा कि हम नोटबंदी के खिलाफ मार्च कर रहे थे. पुलिस ने हमें हिरासत में ले लिया. इस नोटबंदी से कालाधन पर रोक नहीं लगने वाली. इससे काले धन को और बढ़ावा मिलेगा. आतंकवादियों के पास भी अब दो हजार के नोट पकड़े जा रहे हैं. वे कहां से आए?

गौरतलब है कि नोटबंदी के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है. इससे पूर्व अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी ने दिल्ली में नोटबंदी के खिलाफ रैली की थी.


सिसोदिया ने नोटबंदी को लेकर एक के बाद एक ट्वीट किए...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कपिल मिश्रा, मनीष सिसोदिया, जंतर-मंतर, Kapil Mishra, Manish Sisodia, Note Ban
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com