लापरवाही से साइकिल चलाने के लिए डांटने पर व्यक्ति को चाकू घोंपा

पुलिस के अनुसार सुशील मंगलवार शाम को अपने पालतू कुत्ते को घुमाने के लिए बाहर गया था, तभी उसने 16 वर्षीय एक किशोर को लापरवाही से साइकिल चलाते हुए देखा. सुशील ने इस बात को लेकर किशोर को डांट दिया. इसी पर दोनों के बीच तीखी बहस हो गई.

लापरवाही से साइकिल चलाने के लिए डांटने पर व्यक्ति को चाकू घोंपा

प्रतीकात्मक तस्वीर

कर्नाटक: शिवमोगा जिले के शिकारीपुरा में लापरवाही से साइकिल चलाने के लिए डांटने पर एक किशोर और उसके तीन दोस्तों ने 23 वर्षीय एक व्यक्ति को चाकू घोंप दिया. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि पीड़ित सुशील एक कॉलेज में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में काम करता है और उसकी छाती एवं पेट पर जख्म हैं. पुलिस ने कहा कि उसकी हालत स्थिर है.

पुलिस के अनुसार सुशील मंगलवार शाम को अपने पालतू कुत्ते को घुमाने के लिए बाहर गया था, तभी उसने 16 वर्षीय एक किशोर को लापरवाही से साइकिल चलाते हुए देखा. सुशील ने इस बात को लेकर किशोर को डांट दिया. इसी पर दोनों के बीच तीखी बहस हो गई.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कहासुनी के बाद किशोर वहां से चला गया और बाद में अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर सुशील पर चाकुओं से हमला कर मौके से फरार हो गया. पीड़ित को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज किया गया.

उन्होंने बताया कि किशोर सहित तीन आरोपियों को पकड़ लिया गया है और चौथे आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई है. शिकारीपुरा से विधायक और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने कहा कि इस प्रकार की घटना नहीं होनी चाहिए थी. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ रही है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ये भी पढे़ं:- 
अरे भागो रे भागो... : हरदा फैक्ट्री में आग लगते ही ऐसे मची भगदड़, सामने आया दिल दहलाने वाला VIDEO



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)