सोनिया गांधी और राहुल गांधी (फाइल फोटो)
बेंगलुरू:
कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले में जमानत की खातिर एक व्यक्ति सुरेश ने अपनी बाएं हाथ की कनिष्ठ उंगली काटकर आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में ‘‘चढ़ावा’’ के तौर पर चढ़ाने का दावा किया है।
सुरेश ने बताया कि वह पिछले साल 25 दिसंबर को तिरुपति गया था और उसने अपनी कनिष्ठ उंगली ‘‘काटकर’’ उसे मंदिर की हुंडी (दान पेटी) में गिरा दी।
सुरेश ने दावा कि इसकी खबर मिलने पर राज्य के आवास मंत्री एम एच अंबरीश ने तुरंत शनिवार को उसे अपने आवास पर तलब किया और ‘कांग्रेस एकलव्य’ की उपाधि दी। सुरेश ने बताया कि उंगली काटे जाने के बाद उसने मंदिर के पास स्थित एक अस्पताल में अपना उपचार कराया।
सुरेश ने बताया कि वह पिछले साल 25 दिसंबर को तिरुपति गया था और उसने अपनी कनिष्ठ उंगली ‘‘काटकर’’ उसे मंदिर की हुंडी (दान पेटी) में गिरा दी।
सुरेश ने दावा कि इसकी खबर मिलने पर राज्य के आवास मंत्री एम एच अंबरीश ने तुरंत शनिवार को उसे अपने आवास पर तलब किया और ‘कांग्रेस एकलव्य’ की उपाधि दी। सुरेश ने बताया कि उंगली काटे जाने के बाद उसने मंदिर के पास स्थित एक अस्पताल में अपना उपचार कराया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Herald Case, नेशनल हेराल्ड केस, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, Sonia Gandhi, Rahul Gandhi, आंध्र प्रदेश, Andhra Pradesh, तिरुपति मंदिर, Tirupati Balaji Temple