पालघर: महाराष्ट्र के पालघर में एक 67 वर्षीय व्यक्ति की जिम में एक्सरसाइज करते हुए मृत्यु हो गई. पुलिस ने बताया कि पालघर जिले के वसई कस्बे में बुधवार को जिम में व्यक्ति की मौत हुई. उन्होंने बताया कि प्रह्लाद निकम शाम करीब साढ़े सात बजे जिम में नियमित व्यायाम कर रहे थे, तभी उन्हें चक्कर आया और वह जमीन पर गिर पड़े.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया." उन्होंने कहा कि उनकी मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है और उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है. बता दें कि यह पहली घटना नहीं है, जब किसी व्यक्ति की जिम में एक्सरसाइज करते समय अचानक मौत हो गई हो.
कुछ समय पहले उत्तर प्रदेश के लखनऊ में जिम में एक्सरसाइज करते समय डॉक्टर की तबीयत अचानक खराब हो गई थी और वही नीचे गिर गए और उनकी मौत हो गई. ये पूरी घटना जिम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. वहीं, मध्य प्रदेश के इंदौर में भी एक होटल मालिक की जिम में वर्कआउट करते समय मौत हो गई थी. डॉक्टर्स के मुताबिक, होटल मालिक की मौत का कारण हार्ट अटैक था.
पिछले दिनों देश के अलग-अलग राज्यों में कई ऐसी घटनाएं देखने को मिलीं हैं. डॉक्टर्स इन घटनाओं के पीछे लोगों के बिगड़े लाइफ स्टाइल को दोषी मानते हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं