विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2023

अलीगढ़ में बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर पड़ोसियों ने पिता को जमकर पीटा, मौत

पुलिस के अनुसार, माफी मांगने के बजाय लाठी-डंडों से लैस गुंडे पीड़ित के घर में घुस आए और परिवार के सदस्यों को पीटना शुरू कर दिया, पीड़ित को जमकर पीटा गया.

अलीगढ़ में बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर पड़ोसियों ने पिता को जमकर पीटा, मौत
पुलिस ने शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. (प्रतीकात्मक)
अलीगढ़ (उप्र):

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के जवां थाना इलाके में बेटी के छेड़छाड़ का विरोध करने पर आरोपियों ने पिता की कथित रूप से जमकर पिटाई कर दी, जिससे रविवार को उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस के अनुसार शनिवार को थाना जवां अंतर्गत ग्राम रथगवां में सलीम नामक एक व्यक्ति पर उसके पड़ोसियों ने तब हमला कर दिया था, जब उसने अपनी बेटी से छेड़छाड़ का विरोध किया. उन्होंने बताया कि रविवार को उसकी चोटों के कारण मौत हो गई. 

पुलिस के अनुसार, पीड़ित सलीम की बेटी अपने घर की छत पर झाड़ू लगा रही थी जब उसे लगा कि पड़ोस के कुछ लोग उसकी तस्वीर ले रहे और आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहे हैं. 

उन्होंने बताया कि उसने तुरंत अपने पिता को सूचित किया और उन्होंने मामले को देखने के लिए अपने बेटे को पड़ोसी के घर भेजा. 

उन्होंने कहा कि माफी मांगने के बजाय लाठी-डंडों से लैस गुंडे पीड़ित के घर में घुस आए और परिवार के सदस्यों को पीटना शुरू कर दिया, पीड़ित को जमकर पीटा गया.

अधिकारी ने बताया कि घायलों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां रविवार को उसने दम तोड़ दिया. मृतक के परिजनों ने पड़ोसी शाहनवाज एवं दो अन्य पर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. 

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) संजय कुमार जयसवाल ने बताया कि शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

उन्होंने कहा कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. 

ये भी पढ़ें :

* अब बांग्लादेशी प्रेमिका ने की सरहद पार, 3 बच्चों के साथ पहुंची भारत... प्रेमी की हालत देख हुई हैरान
* "पुलिस की कोई गलती नहीं" : अतीक अहमद हत्‍या मामले में UP सरकार का सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा
* उत्तर प्रदेश: छात्रवृत्ति गबन मामले में ईडी ने 2.84 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com