विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2023

मुंबई : आतंकियों के घुसने की झूठी खबर देने वाला गिरफ्तार, विरोधियों को फंसाने के लिए रची साजिश

मुंबई एटीएस के मुताबिक, आरोपी का नाम यासीन याकूब सैय्यद है और उसे महाराष्ट्र एटीएस ने अहमदनगर से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने जमीन विवाद के चलते अपने विरोधियों को फंसाने के लिए फर्जी कॉल किया था.

मुंबई : आतंकियों के घुसने की झूठी खबर देने वाला गिरफ्तार, विरोधियों को फंसाने के लिए रची साजिश
महाराष्ट्र एटीएस ने आरोपी को अहमदनगर से गिरफ्तार किया है. (प्रतीकात्‍मक)
मुंबई:

मुंबई में पाकिस्तान से जुड़े तीन आतंकवादियों के पहुंचने की सूचना देने वाली फर्जी कॉल करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एटीएस के मुताबिक, आरोपी ने अपने विरोधियों को फंसाने के लिए यह साजिश रची थी. आरोपी का नाम यासीन याकूब सैय्यद है और उसे महाराष्ट्र एटीएस ने अहमदनगर से गिरफ्तार किया है. दरअसल, 7 अप्रैल को मुंबई के पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर सूचना दी गई थी कि 3 आतंकी मुंबई में घुसे हैं, जिनका संबंध पाकिस्तान से है.

एटीएस के मुताबिक, आरोपी ने जमीन विवाद के चलते अपने विरोधियों को फंसाने के लिए फर्जी कॉल किया था और संदिग्ध आतंकियों में से एक का नाम मुजीब मुस्तफा सैय्यद होने की जानकारी दी थी. यहां तक की उसने आतंकी का हुलिया, फोन नंबर और कार का नंबर भी बताया था. साथ ही कॉलर ने अपना नाम राजा ठोंगे बताया था और कहा था कि वह पुणे का रहने वाला है. 

सूचना मिलते ही पुलिस के साथ ATS को भी अलर्ट किया गया था. फोन में बताए गए संदिग्ध व्यक्तियों की जांच करने पर वो निर्दोष पाए गए, जिसके बाद फोन करने वाले की पहचान की गई. 

चचेरे भाई के साथ चल रहा है विवाद 

पुलिस के मुताबिक, आरोपी को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की गई तो उसने आपसी रंजिश के चलते अपने विरोधी को फंसाने के लिए झूठा फोन करने की बात कबूल की है. पता चला है कि आरोपी यासीन ने जिस मुस्तफा को आतंकी बताया था वो उसका चचेरा भाई है और दोनो के बीच अहमदनगर के भवानी नगर में एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. 

ATS आरोपी को मुंबई लेकर आई है, जिसे अब मुंबई के आजाद मैदान पुलिस को सौंपा जाएगा. उसके खिलाफ इसी थाने में FIR दर्ज की गई है. 

ये भी पढ़ें :

* मुंबई पुलिस को शहर में तीन आतंकवादियों के घुसने की सूचना देने वाली कॉल फर्जी निकली
* कभी मात्र 85 रुपए था मुंबई से गोवा की फ्लाइट का किराया, एयर इंडिया का साल 1975 का टिकट वायरल
* मुंबई: अभिनेत्री से फाइनेंसर ने की छेड़छाड़, पुलिस ने किया मामला दर्ज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: