विज्ञापन
Story ProgressBack

कार के अंदर खुद को जला दिया! दिल्ली के नेहरू प्लेस की यह 'बर्निंग कार' वाली मिस्ट्री है क्या?

पुलिस के अनुसार मृतक के बाल पूरी तरह से झुलस गए थे, स्टीयरिंग व्हील आंशिक रूप से जला हुआ था और टी-शर्ट पर कालिख लगी हुई थी.

कार के अंदर खुद को जला दिया! दिल्ली के नेहरू प्लेस की यह 'बर्निंग कार' वाली मिस्ट्री है क्या?
शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स अस्पताल भेज दिया गया है. 
नई दिल्ली:

दिल्ली के नेहरू प्लेस इलाके में गुरुवार को एक 34 वर्षीय व्यक्ति का शव एक खड़ी कार के अंदर मिला. अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि व्यक्ति ने कार के अंदर खुद को आग लगाने की कोशिश की. लेकिन कार में आग नहीं लगी, इसलिए हाइपोक्सिया तनाव के कारण उसकी नाक से खून बहने लगा और दम घुटने से उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान लाजपत नगर इलाके के दयानंद कॉलोनी निवासी ध्रुव महाजन के रूप में हुई है.

नाक सहित पूरे शरीर पर खून

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) राजेश देव ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार सुबह 9:40 बजे कालकाजी थाने में पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) को सूचना मिली कि खड़ी कार में खून से लथपथ एक शव पड़ा है. नेहरू प्लेस में देविका टावर के बगल में पहाड़पुर बिजनेस सेंटर के सामने मौके पर पहुंचने पर ड्राइवर की सीट पर एक शव मिला, जिसके नाक सहित पूरे शरीर पर खून लगा हुआ था.

डीसीपी ने बताया, "चूंकि कार के सभी गेट बंद थे, इसलिए पीछे का शीशा तोड़कर कार को खोला गया और पाया गया कि स्टीयरिंग व्हील पर एक व्यक्ति मृत पड़ा था और उसके चेहरे, जांघ और दोनों हाथों पर जलने के निशान थे." डीसीपी ने बताया कि कार के अंदर पेट्रोल की तेज गंध आ रही थी, मृतक के बाल पूरी तरह से झुलस गए थे, स्टीयरिंग व्हील आंशिक रूप से जला हुआ था और टी-शर्ट पर कालिख लगी हुई थी. आगे की सीट पर कुचली हुई पानी की बोतल और इस्तेमाल की गई माचिस भी मिली.

कर्ज ने ली जान

इलाके के सीसीटीवी को खंगाला गया और पाया गया कि मृतक अपनी कार से सुबह करीब साढ़े तीन बजे मौके पर आया था और करीब सात मिनट बाद कार में आग लग गई जो करीब एक मिनट बाद बुझ गई. डीसीपी ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि ध्रुव ने आत्मदाह की कोशिश करके आत्महत्या की, इसके बाद हाइपोक्सिया तनाव के कारण मृतक की नाक से खून बहने लगा और दम घुटने से उसकी मौत हो गई. पूछताछ के दौरान मृतक की बहन पूर्वी महाजन, जो बेंगलुरु में रहती है, ने बताया कि ध्रुव पर भारी कर्ज था. शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स अस्पताल भेज दिया गया है. 

ये भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में झुलसा देने वाली गर्मी से मिलेगी राहत, जानें वेदर अपडेट्स

Video : Lok Sabha Election 2024 Result: वो कौन 3 मुद्दे हैं जिसके बल पर PM Modi ने लोगों का दिल जीता?

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
सलमान खान फायरिंग मामला : लॉरेंस बिश्नोई के भाई के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी
कार के अंदर खुद को जला दिया! दिल्ली के नेहरू प्लेस की यह 'बर्निंग कार' वाली मिस्ट्री है क्या?
रक्षा मंत्रालय के लिए बजट में 6,21,940 करोड़ रुपये का प्रावधान, राजनाथ सिंह ने जताया आभार
Next Article
रक्षा मंत्रालय के लिए बजट में 6,21,940 करोड़ रुपये का प्रावधान, राजनाथ सिंह ने जताया आभार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;