नई दिल्ली:
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने उनके घर ममता बनर्जी पहुंची। 10 जनपथ पर उन्होंने सोनिया गांधी को शपथग्रहण समारोह में आने का न्योता दिया। वहीं उन्होंने कांग्रेस को सरकार में शामिल होने का न्योता भी दिया है। ममता बनर्जी ने कहा कि गांधी परिवार से पुराने रिश्ते हैं। वहीं रेल मंत्रालय के सवाल पर ममता ने कहा कि प्रधानमंत्री इस पर आखिरी फैसला लेंगे हालांकि वो चाहती हैं कि रेल मंत्रालय तृणमूल कांग्रेस के पास ही रहे। उन्होंने कहा कि अब से कुछ देर में प्रधानमंत्री से भी मिलना है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सोनिया गांधी, ममता बनर्जी, मुलाकात