विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2012

ममता का भतीजा पहुंचा जेल | तृणमूल ने कहा, मामूली घटना

ममता का भतीजा पहुंचा जेल | तृणमूल ने कहा, मामूली घटना
कोलकाता: कोलकाता में एक ट्रैफिक सार्जेंट को पीटने के आरोप में गिरफ्तार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे के भतीजे आकाश बनर्जी को उसके दो साथियों के साथ एक दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आकाश को कल फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा।

हालांकि ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने कहा है कि यह कोई बड़ा मामला नहीं है। पश्चिम बंगाल में ममता सरकार में मंत्री फिरहाद हकीम ने सवालिया लहजे में कहा, "सिर्फ कोलकाता क्यों? देशभर में गाड़ी चलाने वालों की अक्सर ट्रैफिक पुलिसवालों से बहस होती रहती है और यहां तक कि हाथापाई भी।"

खबरों के मुताबिक आकाश ट्रैफिक के नियमों की अनदेखी कर गाड़ी चला रहे थे, जब उन्हें रोका गया तो उन्होंने ट्रैफिक सार्जेंट को ही पीट दिया। अपने भतीजे की गिरफ्तारी पर ममता बनर्जी ने कहा कि अगर कोई अपराध करता है, तो उसे सजा भुगतनी होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Akash Banerjee, Mamata Banerjee Nephew, Mamata Banerjee Nephew Slaps Cop, आकाश बनर्जी, ममता बनर्जी के भतीजे ने पुलिसकर्मी को पीटा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com