कोयला घोटाला से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की ओर से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को पूछताछ का समन भेजा गया है. केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय अभिषेक बनर्जी से अगले हफ्ते पूछताछ करेगी. इससे पहले भी प्रवर्तन निदेशालय कई बार कोयला घोटाला मामले में टीएमसी के नेता अभिषेक बनर्जी से पूछताछ कर चुकी है. वहीं अभिषेक बनर्जी के अलावा उनकी पत्नी रुजिरा को भी एक नया समन भेजा गया है और पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों के अनुसार 21 मार्च को अभिषेक बनर्जी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. जबकि 22 मार्च को ED की टीम अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी से पूछताछ करेंगी. बता दें कि ईडी ने तृणमूल कांग्रेस पार्टी के नेता अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी को पूछताछ के लिए इससे पहले भी समन जारी किया था. लेकिन वे समन के बाद भी पेश नही हो रही थीं. इसके बाद ईडी ने रुजीरा बनर्जी के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी.
VIDEO: फोन टैपिंग मामले में IPS रश्मि शुक्ला मुंबई पुलिस के सामने पेश हुईं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं