विज्ञापन
This Article is From Mar 12, 2021

व्‍हीलचेयर पर सवार ममता बनर्जी ने अस्‍पताल छोड़ा, दो दिन पहले नंदीग्राम में हुईं थीं घायल

बुधवार को नंदीग्राम में धक्‍का लगने के कारण ममता बनर्जी घायल हो गई थीं, वे नामांकन दाखिल करने के लिए वहां गई थी.

व्‍हीलचेयर पर सवार ममता बनर्जी ने अस्‍पताल छोड़ा, दो दिन पहले नंदीग्राम में हुईं थीं घायल
ममता बनर्जी बुधवार को नंदीग्राम में धक्‍का लगने की वजह से घायल हो गई थीं
कोलकाता:

West Bengal Assembly elections 2021: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को शुक्रवार को अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज कर दिया गया. डॉक्‍टरों का कहना है कि इलाज का उन पर अच्‍छा असर हो रहा है. गौरतलब है कि ममता बुधवार को राज्‍य में नंदीग्राम में धक्‍का लगने की वजह से घायल हो गई थीं. डॉक्‍टरों की ओर से एक बयान में कहा गया, 'मेडिकल बोर्ड ने महसूस किया था कि उन्‍हें निगरानी के तहत 48 और घंटे अस्‍पताल में रहना चाहिए लेकिन ममता ने डिस्‍चार्ज किए जाने का आग्रह किया. इस आग्रह के कारण मेडिकल सलाह देते हुए उन्‍हें छुट्टी दी जा रही है.'

बंगाल में इन 5 लोगों पर टिका है BJP की जीत का दारोमदार, इनमें कई थे दीदी के ही 'सिपहसालार'

गौरतलब है कि बुधवार को नंदीग्राम में धक्‍का लगने के कारण ममता बनर्जी घायल हो गई थीं, वे नामांकन दाखिल करने के लिए वहां गई थी. हादसा उस वक्‍त हुआ जब ममता भीड़ का अभिवादन स्‍वीकार कर रही थीं. ममता ने आरोप लगाया था कि उन्‍हें चार-पांच लोगों ने उस समय धक्‍का दिया जब उनके आसपास कोई पुलिसकर्मी नहीं था.इस घटना में ममता पैर और कमर में चोट आई थी.ममता के चोटिल होने के ठीक पहले के वीडियो में देखा गया था कि ममता के आसपास बड़ी संख्‍या में लोगों की भीड़ है. वीडियो में ममता फुटबोर्ड पर खड़े होकर समर्थकों का अभिवादन स्‍वीकार रही थी, इसी दौरान धक्‍का लगने से वे चोटिल हो गईं.

ममता पर 'हमले' की जांच को लेकर EC से मिले TMC  नेता, शुभेंदु अधिकारी पर लगाया आरोप

तृणमूल कांग्रेस के एक समर्थक ने कहा था कि हादसे के वक्‍त कार का दरवाजा आधा खुला हुआ था और उनके निजी सुरक्षाकर्मी भी मौजूद थे.नेताओं के भीड़ का अभिवादन स्‍वीकार करने का यह आम तरीका है. इस दौरान कार धीमी गति से आगे बढ़ रही थी. इसी दौरान लोगों के उनकी ओर बढ़ने से यह हादसा हुआ. मौके पर मौजूद लोगों का मानना है कि भीड़ का सही तरीके से मैनेजमेंट न होने के कारण यह हादसा हुआ. गुरुवार को अस्‍पताल के बेड से वीडियो संदेश जारी करके सीएम ममता बनर्जी ने कहा था, 'मैं सभी से शांत रहने और संयम बनाए रखने की अपील करती हूं. ऐसा कुछ भी न करें जिससे लोगों को असुविधा हो' ममता पर 'कथित हमले' को लेकर सियासी जगत से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आई थीं. तृणमूल कांग्रेस ने इस हमले की तीखे शब्‍दों में निंदा की थी.  दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी इस हमले की आलोचना की है, वहीं राज्‍य बीजेपी अध्‍यक्ष दिलीप घोष और राज्‍य कांग्रेस अध्‍यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने इसे वोट हासिल करने का 'स्‍टंट' बताया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com