
ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बधाई दी. (फाइल फोटो)
कोलकाता:
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बधाई दी और कहा कि वह समाजवादी पार्टी के चुनाव चिह्न 'साइकिल' के वास्तविक हकदार थे. गौरतलब है कि प्रत्याशियों के चयन को लेकर चल रहे अंतर्कलह के चलते सपा में दो गुट बंट चुके हैं. एक गुट मुख्यमंत्री अखिलेश के पक्ष में है तो दूसरा गुट उनके पिता और पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के पक्ष में.
दोनों गुटों के बीच पार्टी के चुनाव चिह्न 'साइकिल' को लेकर भी विवाद खड़ा हो गया था, जिसे निर्वाचन आयोग ने सोमवार को खत्म कर दिया.
निर्वाचन आयोग ने अखिलेश को सपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वीकार किया और चुनाव चिह्न 'साइकिल' पर भी अखिलेश गुट का अधिकार स्वीकार किया.
ममता ने इसी घटनाक्रम पर सोमवार को ट्वीट किया, 'सपा का चुनाव चिह्न पाने पर अखिलेश को बधाई. आप इसके हकदार थे'.
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में कम समय रह गया है. 11 फरवरी से शुरू होने वाला आगामी विधानसभा चुनाव सात चरणों में आठ मार्च को खत्म होगा.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
दोनों गुटों के बीच पार्टी के चुनाव चिह्न 'साइकिल' को लेकर भी विवाद खड़ा हो गया था, जिसे निर्वाचन आयोग ने सोमवार को खत्म कर दिया.
निर्वाचन आयोग ने अखिलेश को सपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वीकार किया और चुनाव चिह्न 'साइकिल' पर भी अखिलेश गुट का अधिकार स्वीकार किया.
ममता ने इसी घटनाक्रम पर सोमवार को ट्वीट किया, 'सपा का चुनाव चिह्न पाने पर अखिलेश को बधाई. आप इसके हकदार थे'.
Congratulations @yadavakhilesh for getting SP symbol. You deserve it
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) January 16, 2017
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में कम समय रह गया है. 11 फरवरी से शुरू होने वाला आगामी विधानसभा चुनाव सात चरणों में आठ मार्च को खत्म होगा.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पश्चिम बंगाल, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, यूपी चुनाव 2017, चुनाव आयोग, West Bengal, Mamata Banerjee, Akhilesh Yadav, UP Elections 2017, Election Commission Of India