
हिन्दुस्तान का दिल कहलाने वाले और देश के बीचोंबीच बसे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Assembly Elections 2023) राज्य के बुंदेलखंड क्षेत्र में मौजूद है छतरपुर जिला, जहां बसा है मल्हारा विधानसभा क्षेत्र, जो अनारक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 207038 मतदाता थे, और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार कुंवर प्रद्युम्न सिंह लोधी (मुन्ना भैया) को 67184 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि बीजेपी उम्मीदवार ललिता यादव को 51405 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 15779 वोटों से चुनाव हार गए थे.
इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में मल्हारा विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अहीर रेखा यादव ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 41779 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार तिलक सिंह लोधी को 40265 वोट मिल पाए थे, और वह 1514 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.
इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में मल्हारा विधानसभा क्षेत्र से बीजेएसएच उम्मीदवार रेखा को कुल 27875 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी मंजुला शील देवड़िया दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 21353 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 6522 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं