मालदीव के पूर्व उप राष्ट्रपति अहमद अदीब अब्दुल गफूर गुरुवार को समुद्री मार्ग से भारत पहुंचे. केंद्रीय एजेंसियां तूतीकोरिन के तट के निकट उनसे पूछताछ कर रही हैं. पुलिस के एक सूत्र ने इसकी जानकारी दी. जिला पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि अदीब एक जहाज पर सवार होकर यहां पहुंचे और चूंकि उनके भारत आने की कोई सूचना नहीं थी, इसलिए वह उससे अब उतर नहीं सकते हैं.'' उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की एजेंसियों के अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं.
Tuticorin Port (Tamil Nadu) Authority say they have detained the former vice-president of Maldives, Ahmed Adeeb. MEA says, 'they are trying to ascertain the veracity of the reports.' pic.twitter.com/9W4QDahnnR
— ANI (@ANI) August 1, 2019
अधिकारी ने बताया कि जिला पुलिस के पास यह पता लगाने के लिए कोई जानकारी नहीं है कि क्या उनकी यात्रा को सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी हासिल थी तथा क्या जहाज को लंगर डालने की अनुमति थी. जहाज में चालक दल के नौ सदस्य हैं. राज्य के एक शीर्ष पुलिस अधिकरी ने बताया कि अदीब को भारत की धरती पर कदम नहीं रखने दिया गया है. उन्होंने इस बारे में विस्तार से जानकारी देने से मना कर दिया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं