मलयालम अभिनेत्री अनिका विक्रमण ने सोमवार को अपने पूर्व प्रेमी अनूप पिल्लई पर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. साथ ही अनिका ने दावा किया कि अनूप ने इस मामले में कार्रवाई से बचने के लिए पुलिस को रिश्वत दी थी. इस बारे में फ़ेसबुक पर विस्तार से बताते हुए अभिनेत्री ने लिखा कि आखिर कैसे अनूप ने उसे "प्रताड़ित" किया और उसकी निजता का हनन किया. अनिका विक्रमण ने बताया कि "इन घटनाओं को पीछे छोड़ने के बावजूद भी मुझे धमकी भरे फोन आ रहे हैं. यहां तक कि मुझे और मेरे परिवार को लगातार अपमानित किया जा रहा है."
एक फेसबुक पोस्ट में अपनी सूजी हुई आंखों और चोटों की परेशान करने वाली तस्वीरों के साथ अनिका ने ये दावा किया. साथ ही अनिका ने कहा कि वह अब पूरी तरह से ठीक हो गई है और शूटिंग के लिए जाने लगी है. अभिनेत्री ने आरोपी के साथ एक व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किया. उनके द्वारा साझा किए गए एक संदेश में लिखा है, "मैं ऐसे असुरक्षित और जोड़ तोड़ करने वाले इंसान से कभी नहीं मिली, जो इतना कुछ करने के बाद भी धमकी दे रहा हो. मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वह मेरे साथ ऐसा करेगा." उसने कहा कि उसने बेंगलुरु में पुलिस से शिकायत की थी जब अनूप ने उसे दूसरी बार "पीटा" था, लेकिन उसने पुलिस को पैसे दिए, और उसे मामले को सुलझाने के लिए कहा गया.
पहली बार उसने कथित तौर पर हमला चेन्नई में किया था, लेकिन उसके "रोने" के बाद उसने उसे जाने दिया. अभिनेत्री ने दावा किया कि उसने उसे शूटिंग पर जाने से रोकने के लिए उसका फोन भी तोड़ दिया था और उसके व्हाट्सएप मैसेज की जासूसी की. "हैदराबाद शिफ्ट होने से दो दिन पहले, उसने मेरा फोन लॉक कर दिया और मुक्के मारने शुरू कर दिए, मुझ पर बैठ गया और मेरा मुंह ढक दिया. मुझे ब्रोंकाइटिस हो गया था. उसने मुझे तब छोड़ा जब मैं लगभग बेहोश हो गई. उसने अपना हाथ उठाया और मुझे लगा कि यह मेरे जीवन की आखिरी रात है.
मलयालम अभिनेत्री अनिका विक्रमण ने कहा, "जब मैंने अपना चेहरा शीशे में देखा और जोर-जोर से रोने लगी, तो वह जोर से हंसते-हंसते हुए कहना लगा 'तेरा नाटक अच्छा है." पिटाई करने के बाद, अनूप ने अपने दोस्तों के साथ पार्टी की. अनिका विक्रमण को विशमकरन (2022), आईकेके (2021) और एंगा पट्टन सोथू (2021) में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है.
ये भी पढ़ें : मेघालय : पीएम मोदी की मौजूदगी में कोनराड संगमा ने ली CM पद की शपथ
ये भी पढ़ें : गुजरात: राज्यपाल ने परीक्षा पत्र लीक होने की घटनाओं से निपटने संबंधी विधेयक को दी मंजूरी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं