विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2014

मलेरिया ने त्रिपुरा में लीं 68 जानें

अगरतला:

पिछले माह से त्रिपुरा में फैले मलेरिया ने अब तक 68 लोगों की जान ले ली है और 30 हजार से ज्यादा लोग इससे प्रभावित हुए हैं।

त्रिपुरा के स्वास्थ्य मंत्री बादल चौधरी ने कहा, दक्षिणी त्रिपुरा जिले के सांतिरबाजार इलाके में रविवार को एक और मौत हो जाने के बाद पिछले माह से अब तक मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 68 हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रेस के लिए जारी बयान में कहा गया कि मलेरिया के मरीजों की कुल संख्या इस अवधि में बढ़कर 30453 हो गई है।

डॉक्टर और चिकित्सीय कर्मचारी मलेरिया प्रभावित इलाकों में शिविर लगा रहे हैं। इनमें अधिकतर आदिवासी इलाके हैं।

चौधरी ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल और त्रिपुरा स्टेट राइफल्स के जवान सुदूर इलाकों में काम कर रहे चिकित्सीय दलों के साथ सहयोग कर रहे हैं और स्वास्थ्य कर्मचारियों एवं मरीजों को ले जाने के लिए एक हेलीकॉप्टर लगाया गया है।

बयान में कहा गया कि दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।

इससे पहले केंद्र सरकार द्वारा मलेरिया विशेषज्ञों के दो दलों को भेजा गया था, जिसने प्रभावित इलाकों का दौरा किया और दवाइयां बांटीं। दल ने जांच के लिए मरीजों के रक्त के नमूने भी इकट्ठे किए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मलेरिया, त्रिपुरा, त्रिपुरा में मलेरिया, Malaria Claims 68 Lives, Tripura, Malaria
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com