विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2013

महाराष्ट्र में बलात्कार के बाद तीन बहनों की हत्या

महाराष्ट्र के भंडारा जिले में तीन बहनों के साथ कथित बलात्कार और उनकी हत्या होने का एक मामला प्रकाश में आया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नागपुर: महाराष्ट्र के भंडारा जिले में तीन बहनों के साथ कथित बलात्कार और उनकी हत्या होने का एक मामला प्रकाश में आया है।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि यह मामला जिले के मुरवाड़ी गांव की है।

इन सभी लड़कियों की उम्र 11 साल से कम है और ये तीनों 14 फरवरी से लापता थीं। उन्हें गांव के एक कुएं में 16 फरवरी को पाया गया और उनके परिवार के सदस्यों ने इस सिलसिले में अगले दिन एक शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने बताया कि उन्होंने शुरूआत में इसे दुर्घटनावश हुई मौत के मामले के रूप में दर्ज किया था पर कल हुए पोस्टमार्टम में यौन शोषण और हत्या की पुष्टि हुई।

उन्होंने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।

इस बीच, राकांपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने इस घटना की आज गहन जांच कराए जाने और त्वरित अदालत में मुकदमा चलाए जाने की मांग की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बहनों का रेप, हत्या, महाराष्ट्र, Maharashtra, Sisters Rape, Murder
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com