विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2022

महाराष्ट्र के मार्केटिंग डिपार्टमेंट के ज्वाइंट डायरेक्टर शशिकांत घोरपड़े का पुणे के नीरा नदी में मिला शव

पुलिस इसे शुरुआती तौर पर आत्महत्या मान रही है, इसलिए अभी ADR दर्ज किया गया है. लेकिन मामले की आगे भी छानबीन की जा रही है.

महाराष्ट्र के मार्केटिंग डिपार्टमेंट के ज्वाइंट डायरेक्टर शशिकांत घोरपड़े का पुणे के नीरा नदी में मिला शव
महाराष्ट्र के मार्केटिंग डिपार्टमेंट के ज्वाइंट डायरेक्टर शशिकांत घोरपड़े बुधवार दोपहर से लापता थे.
महाराष्ट्र:

महाराष्ट्र के मार्केटिंग डिपार्टमेंट के ज्वाइंट डायरेक्टर शशिकांत घोरपड़े का पुणे के नीरा नदी में शव मिला है. घोरपड़े बुधवार दोपहर से लापता थे. बताया जाता है कि बुधवार को वो पूणे से सतारा जाने के लिए निकले थे, उसके बाद पुणे से आगे सारोला गांव के पास उनकी गाड़ी खड़ी मिली. सीसीटीवी में वो गाड़ी से उतरकर हाईवे पर चलकर जाते हुए दिख रहे हैं. थोड़ी ही दूरी पर नीरा नदी का पुल है.

देर रात तक जब शशिकांत घोरपड़े घर नहीं लौटे और उनका फोन भी बंद आ रहा था, तब घरवालों ने सतारा के शिरवाल पुलिस स्टेशन में मिसिंग का केस दर्ज कराया था. पुलिस अगल-बगल के तमाम इलाको में सर्च ऑपरेशन चला रही थी. इस दौरान एक होटल में उनके खाना खाने का सीसीटीवी फुटेज भी मिला. नीरा नदी में सर्च ऑपरेशन के दौरान उसके अंदर शशिकांत घोरपड़े का शव मिला.

पुलिस इसे शुरुआती तौर पर आत्महत्या मान रही है, इसलिए अभी ADR दर्ज किया गया है. लेकिन मामले की आगे भी छानबीन की जा रही है. हर तरफ चर्चा है कि इतने बड़े अधिकारी ने क्या सच में आत्महत्या की है या फिर इसके पीछे कोई साजिश है?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: