विज्ञापन
2 months ago

देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे. बुधवार सुबह बीजेपी की कोर कमेटी ने सारा सस्पेंस खत्म करते हुए उनके नाम पर मुहर लगा दी. इसके बाद बीजेपी के विधायक दल की बैठक में फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना गया. बैठक में सुधीर मुनगंटीवार और चंद्रकांत पाटिल ने फडणवीस के नाम का प्रस्ताव रखा. पंकजा मुंडे ने उनके नाम का समर्थन किया. बीजेपी की विधायक दल की बैठक में विजय रूपाणी के साथ पर्यवेक्षण बनाकर भेजीं गईं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फडणवीस की जमकर तारीफ की. साथ ही बीजेपी के चुनावी नारे हम एक हैं, तो सेफ हैं का भी जिक्र किया. सीएम के नाम पर मुहर रखने के बाद 5 तारीख को शपथ ग्रहण होगा, इसके लिए आजाद मैदान में तैयारियां की जा रही हैं. LIVE UPDATES:

अजित पवार और फडणवीस पहुंचे एकनाथ शिंदे के घर

अजित पवार और देवेन्द्र फडणवीस दोनों कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सरकारी बंगले वर्षा में पहुंचे हैं. यहां से तीनों एक साथ राज भवन आएंगे.

ये फैसला ऐतिहासिक है - देवेंद्र फडणवीस

देवेंद्र फडणवीस ने विधायक दल को संबोधित करते हुए कहा कि जनता ने महायुति गठबंधन को पूर्ण बहुमत देकर अपना विश्वास जताया है. ये चुनाव ऐतिहासिक रहा है. हमें अभूतपूर्व मैंडेट मिला है. हम इसके लिए देश के पीएम नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हैं. 

हम जनता की अपेक्षा पर खरा उतरने की हर संभव कोशिश करेंगे - देवेंद्र फडणवीस

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमें जो जिम्मेदारी मिली है उसका अंदाजा हमें है. इसलिए हम जनता की अपेक्षा पर खरा उतरने की हर संभव प्रयास करेंगे. 

अमित शाह और जेपी नड्डा ने भरोसा जताया, उनका आभार मानता हूं - देवेंद्र फडणवीस

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुझे अगर इस पद के लिए चुना गया है तो मैं इसके लिए देश के गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा का भी आभार व्यक्त करता हूं. 

मेरे जैसे कार्यकर्ता को इस पद पर तीन बार बिठाने के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया - देवेंद्र फडणवीस

देवेंद्र फडणवीस ने अपने संबोधन ने कहा कि मैं इस जिम्मेदारी के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया अदा करता हूं. उन्होंने इस पद पर रहने का तीन बार मौका दिया है. मैं तो एक सामान्य सा कार्यकर्ता था. मुझपर ये विश्वास जताने के लिए आपका धन्यवाद. 

हमारी जिम्मेदारी और बढ़ गई है - देवेंद्र फडणवीस

देवेंद्र फडणवीस ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि जनता के इस जनादेश से हमारी जिम्मेदारी और बढ़ गई है. हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि हम आपके भरोसे पर कायम होंगे.

हमें जो जनादेश मिला हम उसका सम्मान करते हैं - देवेंद्र फडणवीस

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमें जो जनादेश मिला है हम उसका सम्मान रखेंगे. ये हमारी प्राथमिकता होगी कि हमने जो योजनाएं शुरू की है उसे हम आगे भी जारी रखेंगे. हमने चुनाव के दौरान जो वादे किए हैं उसे भी पूरा करने की हर संभव कोशिश होगी. 

महाराष्ट्र के चुनाव ने बताया एक हैं तो सेफ हैं कितना जरूर है

देवेंद्र फडणवीस ने अपने संबोधन में कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने ये साबित कर दिया है कि एक हैं तो सेफ हैं का नारा कितना सच और जरूरी है. 

एकमत से मुझे विधायक दल का नेता चुने जाने के लिए धन्यवाद - देवेंद्र फडणवीस

बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने को लेकर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं. अब हमारा काम सिर्फ और सिर्फ महाराष्ट्र की विकास यात्रा को और आगे बढ़ाने का है. 

महाराष्ट्र की जनता ने देश की जनता को संदेश दिया है

निर्मला सीतारमण ने देवेंद्र फडणवीस को बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने पर बधाई दी है. इस दौरान उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित विधि मंडल के नेता के तौर पर देवेंद्र फडणवीस का नाम तय हुआ है. महाराष्ट्र की जनता ने पूरे भारत को संदेश दिया है. ये कोई रेगुलर विधानसभा चुनाव नहीं था. हरियाणा और महाराष्ट्र की जीत से देश की जनता को साफ संदेश मिला है. जनता ने अपने अनुभव के अनुसार बीजेपी को चुना है. महाराष्ट्र की जनता जानती थी कि पिछली कांग्रेस की सरकार विकास के रास्ते में रुकावट की तरह थी. जनता उससे बहुत दुखी थी यही वजह है कि आज जनता ने स्पष्ट ने निर्देश दिया है. मैं ये जरूर कहना चाहती हूं कि मोदी जी की नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार महाराष्ट्र के विकास के लिए बेहद जरूरी है. हम महाराष्ट्र को आगे लेकर जाएंगे. हम इस राज्य का औऱ विकास करेंगे. हम और तेजी से आगे काम करेंगे. चाहे बात किसान की हो या फिर उद्योग की हो या फिर क्षेत्र के विकास की बात हो हम हर तरफ विकास कार्य किए जाएंगे. 

आज शाम तक राज्यपाल से मिल सकते हैं महायुति गठबंधन के नेता

सूत्रों के अनुसार साढ़े तीन बजे तक देवेंद्र फडणवीस एनसीपी और शिवसेना के नेताओं के साथ राज्यपाल से मुलाकात करेंगे. 

पंकजा मंडे ने किया देवेंद्र फडणवीस के नाम का अनुमोदन

बीजेपी पर्यवेक्षक ने उनके नाम का किया ऐलान. इसके बाद दोनों पर्यवेक्षक विजय रूपाणी और निर्मला सीतारमण ने बुके देकर देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता  चुने जाने पर स्वागत किया. चंद्रकांत पाटिल ने रखा प्रस्ताव, इस नाम का अनुमोदन पंकजा मुंडे ने रखा. उसके बाद देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. 

इस वजह से चुने गए देवेंद्र फडणवीस

देवेंद्र फडणवीस को चुने जाने की कई वजहें हैं. सबसे बड़ी वजह है कि इस विधानसभा चुनाव में वो बीजेपी के प्रमुख रणनीतिकार के तौर पर काम कर रहे थे. साथ ही वो सूबे के दो बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं. इतना ही नहीं महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता भी रह चुके हैं. यही वजह है कि उन्हें बीजेपी के विधायक दल का नेता चुना गया है. 

महाराष्ट्र के अगले सीएम होंगे देवेंद्र फडणवीस - सूत्र

सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार बीजेपी विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र के अगले सीएम के तौर पर चुन लिया गया है. 

महाराष्ट्र को देवेंद्र फडणवीस की जरूरत है : रवि राणा

महाराष्ट्र का अगला सीएम कौन होगा इसे लेकर अभी बीजेपी के विधायक दल की बैठक चल रही है. इस बैठक में बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि इस बैठक में सीएम के नाम पर मुहर लगाई जा सकती है. इन सब के बीच निर्दलीय उम्मीदवार रवि राणा ने भी देवेंद्र फडणवीस को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र को देवेंद्र फडणवीस जैसे नेता की ही जरूरत है. देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के विकास और आगे बढ़ा सकते हैं, हम उनके साथ है. महाराष्ट्र की जनता भी उन्हें ही अगला सीएम देखना चाहती है. 

महाराष्ट्र बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई शुरू

महाराष्ट्र बीजेपी विधायक दल की बैठक अब शुरू हो गई है. इस बैठक में बतौर पर्यवेक्षक विजय रूपाणी और निर्मला सीतारमण भी शामिल हो रही हैं. इस बैठक में बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस भी शामिल हो रहे हैं. कहा जा रहा है कि इस बैठक में महाराष्ट्र के अगले सीएम के नाम पर मुहर लग सकती है. सीएम के नाम के ऐलान के बाद महायुति गठबंधन के तमाम नेता राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं. 

बीजेपी की बैठक में शामिल होने पहुंचे देवेंद्र फडणवीस

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और सूबे के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी बीजेपी की इस अहम बैठक में शामिल होने के लिए विधानसभा भवन पहुंच चुके हैं. 

बीजेपी की बैठक में शामिल होने निकले पर्यवेक्षक विजय रूपाणी और निर्मला सीतारमण

भाजपा केंद्रीय पर्यवेक्षक विजय रूपाणी और निर्मला सीतारमण ताज प्रेसिडेंट से विधानसभा भवन के लिए रवाना हो चुके हैं. ये दोनों नेता भाजपा विधायक बैठक में शामिल होंगी. इस बैठक में महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, उसके नाम पर ना सिर्फ चर्चा होगा बल्कि ये मानकर चला जा रहा उस एक नाम पर मुहर भी लग सकती है.  

बीजेपी की बैठक में आखिर होगा क्या?

महाराष्ट्र में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इसे लेकर आज भारतीय जनता पार्टी की अहम बैठक होने जा रही है. इस बैठक में महाराष्ट्र के अगले सीएम के नाम पर मुहर लग सकती है. मुख्यमंत्री के नाम को लेकर इस बैठक में बीजेपी के वरिष्ठ नेता विचार-विमर्श करेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री के लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे चल रहा है. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com