मुंबई/ सांगली:
महाराष्ट्र में गन्ना कीमतों को लेकर चल रहे आंदोलन में कोल्हापुर के किसानों ने पुलिस वैन जला दी है और सतारा में भी दो बसों में तोड़फोड़ हुई है। दरअसल, रास्ता रोकने से हटाये जाने पर किसान हिंसक हो गए। माना जा रहा है कि यह तोड़फोड़ स्वाभिमानी शेतकरी संघटन के कार्यकर्ताओं ने की है।
उधर, इस आंदोलन के दौरान मारे गए दोनों किसानों का आज अंतिम संस्कार किया जा रहा है। इस बीच किसानों के आंदोलन को अब दिल्ली से भी समर्थन मिलने लगा है। अरविंद केजरीवाल के सहयोगी कुमार विश्वास आज किसान नेता राजू शेट्टी से मिलने यरवदा जेल जाएंगे। कुमार विश्वास के साथ आईएसी के कुछ और सदस्य भी होंगे। अन्ना हजारे ने भी आंदोलन को समर्थन दिया है, लेकिन आंदोलनकारियों को अहिंसक तरीके अपनाने की सलाह दी है।
गौरतलब है कि दो दिन पहले गन्ना किसानों का प्रदर्शन हिंसक हो गया था, जिसके बाद पुलिस को भीड़ को काबू में करने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा। इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक की मौत पुलिस की गोली लगने से हुई थी।
वहीं गन्ने की कीमतें बढ़ाने के मुद्दे पर सरकार ने सिर्फ इतना कहा है कि कीमतें किसान और शुगर फैक्ट्री मालिकों को आपसी सहमति के आधार पर तय करनी होगी। दरअसल, 3000 रुपये प्रति टन गन्ने का मूल्य शुगर फैक्ट्री मालिक 2300 रुपये प्रति टन दे रहे हैं। किसानों की मांग है कि इसे बढ़ाकर 3000 रुपये प्रति टन किया जाए।
उधर, इस आंदोलन के दौरान मारे गए दोनों किसानों का आज अंतिम संस्कार किया जा रहा है। इस बीच किसानों के आंदोलन को अब दिल्ली से भी समर्थन मिलने लगा है। अरविंद केजरीवाल के सहयोगी कुमार विश्वास आज किसान नेता राजू शेट्टी से मिलने यरवदा जेल जाएंगे। कुमार विश्वास के साथ आईएसी के कुछ और सदस्य भी होंगे। अन्ना हजारे ने भी आंदोलन को समर्थन दिया है, लेकिन आंदोलनकारियों को अहिंसक तरीके अपनाने की सलाह दी है।
गौरतलब है कि दो दिन पहले गन्ना किसानों का प्रदर्शन हिंसक हो गया था, जिसके बाद पुलिस को भीड़ को काबू में करने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा। इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक की मौत पुलिस की गोली लगने से हुई थी।
वहीं गन्ने की कीमतें बढ़ाने के मुद्दे पर सरकार ने सिर्फ इतना कहा है कि कीमतें किसान और शुगर फैक्ट्री मालिकों को आपसी सहमति के आधार पर तय करनी होगी। दरअसल, 3000 रुपये प्रति टन गन्ने का मूल्य शुगर फैक्ट्री मालिक 2300 रुपये प्रति टन दे रहे हैं। किसानों की मांग है कि इसे बढ़ाकर 3000 रुपये प्रति टन किया जाए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Farmers Protest, Prithviraj Chavan, Sugarcane Farmer Protest, किसानों का प्रदर्शन, पृथ्वीराज चव्हाण, गन्ना किसानों का प्रदर्शन, Farmers Protest In Maharashtra, महाराष्ट्र में किसानों का प्रदर्शन