महाराष्ट्र की सभी 288 (एक चरण) सीटों और झारखंड की 81 सीटों (दो चरणों में) पर आज मतदान पूरा हो जाएगा. दोनों राज्यों के नतीजे यूं तो 23 तारीख को घोषित किए जाएंगे, लेकिन सबके मन में यही सवाल घूम रहा है कि सत्ता का ताज किसके सिर सजेगा. तमाम न्यूज चैनलों और एजेंसियों के एग्जिट पोल आज शाम में जारी होंगे, जिसमें ये अंदाजा लगाया जाएगा कि कहां किसकी सरकार बन सकती है. महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी बाजी मारेगा या महायुति सर्वे में लोगों का रुझान पेश किया जाएगा. झारखंड के एग्जिट पोल्स के जरिए भी कयास लगाए जाएंगे कि वहां एक बार हेमंत सोरेन सरकार की वापसी हो रही है या बीजेपी कमल का फूल खिलाने जा रही है. वहीं आज यूपी समेत 4 राज्यों की 15 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर एग्जिट पोल्स सामने आएंगे कि आखिर कौन-सी सीट किसके खाते में जा सकती है. NDTV अपने पोल ऑफ पोल्स में सभी एग्जिट पोल्स का निचोड़ पेश करेगा कि हवा का रुख किस ओर बह रहा है. हालांकि ये एग्जिट पोल्स हमेशा सही साबित नहीं हुए,कई बार नतीजे एकदम उलट आए हैं. पिछला हरियाणा चुनाव भी इसका उदाहरण है,जिसके एग्जिट पोल्स में ज्यादातर ने कांग्रेस की सरकार बनवाई थी, लेकिन नतीजे आए तो प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी. हालांकि जम्मू-कश्मीर के नतीजे सटीक साबित हुए थे.
LIVE UPDATES:
लोग विकास के काम से उत्साहित हैं : श्रीकांत शिंदे
महाराष्ट्र में CM एकनाथ शिंदे के बेटे और शिवसेना नेता श्रीकांत शिंदे ने कहा कि बहुत अच्छा माहौल है. लोग बाहर निकलकर मतदान कर रहे हैं, जिस तरह विकास का काम हुआ है, जिस तरह योजनाएं लाई गई हैं. लोग उत्साहित हैं. लाडली बहन योजना का असर बहुत ज्यादा है.
आम आदमी बहकेगा नहीं : वोट डालने के बाद गुलजार
मुंबई में वोट करने के बाद गीतकार गुलज़ार ने कहा कि उम्मीद है कि हमारा आम आदमी बहकेगा नहीं. हमारा आम आदमी सब जानता है और सब पहचानता है और वो किसी के बहकावे में ना आकर उसे ही वोट करेगा जो सही है.
महाराष्ट्र में 1 बजे तक 32.18 फीसदी मतदान, गढ़चिरौली में 50.89 फीसदी हुआ
महाराष्ट्र में 1 बजे तक 32.18 फीसदी मतदान हुआ. सबसे ज़्यादा मतदान गढ़चिरौली ज़िले में 50.89 फ़ीसदी हुआ. वहीं मुंबई उपनगर की 26 विधानसभा सीटों पर 30.43 फ़ीसदी मतदान हुआ और मुंबई शहर की 10 विधानसभा सीटों पर 27.73 फीसदी मतदान हुआ.
जो मतदान में भाग नहीं लेंगे उन्हें शिकायत करने का हक नहीं : अनुपम खेर
मुंबई में अभिनेता और निर्देशक अनुपम खेर ने वोट डालने के बाद कहा कि हर किसी को मतदान करना चाहिए. इससे बड़ा महोत्सव एक आज़ाद देश में कुछ और नहीं होता. इंफ्रास्ट्रक्चर, आसान जीवन बनाने के लिए वोट करें. जो आज मतदान में भाग नहीं लेगें, फिर उन्हें शिकायत करने का कोई हक नहीं है.
कांग्रेस के झूठे प्रचार को जवाब - नितिन गडकरी
नागपुर में मतदान के बाद केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एनडीटीवी से खास बातचीत की और विदर्भ और महाराष्ट्र में पार्टी के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि पिछली बार कांग्रेस ने झूठा प्रचार किया था कि अगर बीजेपी 400 सीटें जीतेगी तो संविधान बदल दिया जाएगा. यह पूरी तरह से गलत और बेबुनियाद था. मैं स्पष्ट कर दूं- हम न तो संविधान बदलेंगे, न ही किसी को बदलने देंगे, और न ही किसी की इतनी हिम्मत है कि वह संविधान को बदले. जनता जवाब दे रही है.
महाराष्ट्र में 9.63 करोड़ मतदाता कर रहे दिग्गजों की किस्मत का फैसला
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 9.63 करोड़ मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर रहे हैं, जिनमें 4.97 पुरुष, 4.66 महिलाएं और 6031 थर्ड जेंडर वोटर्स शामिल हैं. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों की संख्या 12,43,192 है. 1,00,186 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. ये मतदाता 4,136 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर रहे हैं.
नागपुर में 11 बजे तक 19 प्रतिशत मतदान
नागपुर दक्षिण-पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक 19.91 प्रतिशत मतदान हुआ. नागपुर दक्षिण-पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस मैदान में हैं.उन्होंने बताया कि पुणे जिले के बारामती में मतदान प्रतिशत 18.81 रहा. बारामती से महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राकांपा प्रमुख अजित पवार अपने भतीजे युगेन्द्र पवार के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं.
गढ़चिरौली में बंपर मतदान
महाराष्ट्र में सुबह 11 बजे तक 18.14 प्रतिशत मतदान हुआ. गढ़चिरौली जिले में मतदान के पहले चार घंटों में 30 प्रतिशत मतदान हुआ.जिले के अहेरी में 30.6 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि आरमोरी विधानसभा में 30.75 प्रतिशत मतदान हुआ. मुंबई शहर जिले में 15.78 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि मुंबई उपनगरीय जिले में 17.99 प्रतिशत मतदान हुआ. महानगर के कोलाबा विधानसभा क्षेत्र में 13.03 प्रतिशत, माहिम में 19.66 प्रतिशत और वर्ली में 14.59 प्रतिशत जबकि मुंबई उपनगरीय क्षेत्र भांडुप में 23.42 प्रतिशत मतदान हुआ. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के ठाणे स्थित कोपरी-पचपाखड़ी निर्वाचन क्षेत्र में 18.22 प्रतिशत मतदान हुआ.