विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2022

'BJP फिर असफल होगी' : शिवसेना के मुखपत्र में 'बागी' विधायकों पर तंज

एकनाथ शिंदे ने कहा है कि शिवसेना छोड़ा नहीं है, बालासाहेब का हिंदुत्व आगे बढ़ाएंगे. जबकि एक विधायक अब्दुल सत्तार ने कहा मजाकिया लहजे में कहा बिरयानी खाने आए हैं. 

'BJP फिर असफल होगी' :  शिवसेना के मुखपत्र में 'बागी' विधायकों पर तंज
शिवसेना के मुखपत्र में 'बागी' विधायकों पर तंज
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र में शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के बगावती तेवर की वजह से सियासी घमासान मचा हुआ है. शिवसेना के मंत्री एकनाथ शिंदे पार्टी विधायकों के साथ असम पहुंच गए हैं. वह यहां के होटल रेडिशन ब्लू में ठहरे हुए हैं. वहीं चले रहे राजनीतिक घटनाक्रम पर शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना' के एक संपादकीय में इसे भाजपा की चाल बताया गया और कहा गया है कि इस तरह के प्रयास असफल होंगे.

इस बीच संजय राउत ने कहा है कि एकनाथ  मित्र हैं, रास्ता निकाल लेंगे. सूत्रों से बातचीत में विधायकों का कहना है कि 35 विधायकों ने पत्र पर हस्ताक्षर कर एकनाथ शिंदे के साथ होने का दावा किया है. लेकिन शिवसेना के कुल 41 विधायक एकनाथ शिंदे के साथ हैं. 

बता दें कि मंगलवार को देर शाम शिवसेना के दो नेता सूरत में शिंदे से मिले और उन्होंने मनाने की कोशिश की. गुवाहाटी एयरपोर्ट से निकलते समय एकनाथ शिंदे ने कहा है कि शिवसेना छोड़ा नहीं है, बालासाहेब का हिंदुत्व आगे बढ़ाएंगे. जबकि एक विधायक अब्दुल सत्तार ने कहा मजाकिया लहजे में कहा बिरयानी खाने आए हैं. 
 

ये भी पढ़ें-

ये भी देखें-कौन हैं एनडीए की राष्‍ट्रपति पद की प्रत्‍याशी द्रौपदी मुर्मू ?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com