मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने ईवीएम से छेड़छाड़ के आरोपों को लेकर कांग्रेस (Congress) और राकांपा पर निशाना साधते हुए उन्हें एक ऐसे मंदबुद्धि बच्चे के समान बताया जो परीक्षा में फेल होने के बाद कलम पर दोष मढ़ता है. फडणवीस एक अगस्त से शुरू हुए अपने जनसंपर्क कार्यक्रम ''महाजनादेश यात्रा'' के दूसरे चरण के समापन पर बोल रहे थे. इस दौरान भाजपा अध्यक्ष और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी वहां मौजूद थे. फडणवीस ने कहा, "कांग्रेस और राकांपा की हालत एक मंदबुद्धि बच्चे की तरह है जो बिल्कुल भी पढ़ाई नहीं करता और अनुत्तीर्ण हो जाता है, फिर बाद में कलम पर दोष मढ़ता है.
एकनाथ खड़से ने सीएम फडणवीस पर ली चुटकी, कहा-उनके पास एक वॉशिंग पाउडर है, जिससे वो...
फडणवीस ने कहा, 'जब राकांपा की उम्मीदवार सुप्रिया सुले बारामती से चुनाव जीतीं तो ईवीएम के साथ कोई परेशानी नहीं थी लेकिन जब अन्य जगहों पर भाजपा की जीत हुई तो उन्होंने मशीनों पर दोष मढ़ दिया.'
देवेंद्र फडणवीस ने लिंचिंग को बताया अमानवीय, कहा- मैं वैज्ञानिक समझ रखने वाला हिन्दुत्ववादी हूं
उन्होंने कहा, "ईवीएम के साथ कोई समस्या नहीं बल्कि यह आपके दिमाग का फितूर है."
Video: खर्चा बढ़ाने से मारी जा सकती है मंदी
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं