महाकुंभ के दौरान महाशिवरात्रि के लिए श्री काशी विश्वनाथ धाम में विशेष तैयारियां की जा रही हैं. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के सीईओ विश्व भूषण ने बताया कि महाशिवरात्रि पर इस वर्ष भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना है. धाम में महाकुंभ के पलट प्रवाह में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है. इसको देखते हुए पूर्व से ही पूरी क्षमता से सभी जरूरी इंतजाम किए गये हैं और श्रद्धालुओं को उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. उन्होंने अपील करते हुए बताया कि महाशिवरात्रि पर विभिन्न अखाड़ों के पूज्य साधु- संतों का श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आगमन होगा, ऐसे में आम श्रद्धालुओं के लिए कुछ देर मंदिर में दर्शन रोका जा सकता है. भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर न्यास ने अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, यूट्यूब और टाटा स्काई के माध्यम से श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है. बुजुर्ग, बीमार एवं अशक्त श्रद्धालु अपने निवास स्थान से ही इन माध्यमों का प्रयोग कर श्री काशी विश्वनाथ महादेव का दर्शन लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
LIVE UPDATES:
रेल मंत्रालय ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से कहा है कि ऑफेंसिव कंटेंट हटाए
- रेल मंत्रालय ने आईटी मंत्रालय को एक लेटर लिखा था जिसमें कहा गया था कि रेलवे को बदनाम करने के लिए कई गलत वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रुलेट किया जा रहे हैं.
- अब आईटी मंत्रालय ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को कहा है कि 36 घंटे के अंदर रेलवे के खिलाफ जितने भी ऑफेंसिव कंटेंट है उनको रिमूव किया जाए.
- रेलवे ने खासतौर से महाकुंभ में जाने वाली ट्रेनों को लेकर जो ऑफेंसिव कंटेंट सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है उसको हटाने के लिए कहा है.
- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की ऐसी कई गलत वीडियो भी सर्कुलेट किया जा रहा है जो गलत है और तथ्यात्मक नहीं है उसे भी हटाने के लिए कहा गया है.
महाकुंभ के दौरान महाशिवरात्रि के लिए श्री काशी विश्वनाथ धाम में विशेष तैयारियां की जा रही हैं. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के सीईओ विश्व भूषण ने बताया कि महाशिवरात्रि पर इस वर्ष भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना है. धाम में महाकुंभ के पलट प्रवाह में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है. इसको देखते हुए पूर्व से ही पूरी क्षमता से सभी जरूरी इंतजाम किए गये हैं और श्रद्धालुओं को उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.
उन्होंने अपील करते हुए बताया कि महाशिवरात्रि पर विभिन्न अखाड़ों के पूज्य साधु- संतों का श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आगमन होगा, ऐसे में आम श्रद्धालुओं के लिए कुछ देर मंदिर में दर्शन रोका जा सकता है. भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर न्यास ने अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, यूट्यूब और टाटा स्काई के माध्यम से श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है. बुजुर्ग, बीमार एवं अशक्त श्रद्धालु अपने निवास स्थान से ही इन माध्यमों का प्रयोग कर श्री काशी विश्वनाथ महादेव का दर्शन लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
मैंने हमेशा मराठी सीखने की कोशिश की- पीएम मोदी
98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनसीपी प्रमुख शरद पवार.
देखें वीडियो
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi and NCP chief Sharad Pawar at the inauguration of the 98th Akhil Bharatiya Marathi Sahitya Sammelan.
— ANI (@ANI) February 21, 2025
(Source: DD News) pic.twitter.com/W2TJpqyeqv
दिल्ली: 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन के उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया.
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi addresses during the inauguration of the 98th Akhil Bharatiya Marathi Sahitya Sammelan.
— ANI (@ANI) February 21, 2025
(Source: DD News) pic.twitter.com/9sbDDtJZC4
विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनके चीनी समकक्ष वांग यी ने जोहानिसबर्ग में जी20 विदेश मंत्रियों की बैठक से इतर एक अन्य कार्यक्रम के दौरान द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की: विदेश मंत्रालय.
न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक घोटाला मामला
मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपियों को 28 फरवरी तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया. मुख्य आरोपी हितेश मेहता, धर्मेश पोन और अभिमन्यु भोन तीनों को 28 फरवरी तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया है. इस मामले में EOW ने अभिमन्यु को कल गिरफ्तार किया. अभिमन्यु बैंक के पूर्व सीईओ अधिकारी थे.
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से मुलाकात की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को भारत मंडपम में सोल लीडरशिप कॉन्क्लेव के पहले संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने 'सोल' को विकसित भारत की यात्रा के लिए अहम माना.
पूरा वीडियो देखें
Addressing the SOUL Leadership Conclave in New Delhi. It is a wonderful forum to nurture future leaders. @LeadWithSoul
— Narendra Modi (@narendramodi) February 21, 2025
https://t.co/QI5RePeZnV
पीएम मोदी ने SOUL लीडरशिप कॉन्क्लेव के पहले संस्करण का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में स्कूल ऑफ अल्टीमेट लीडरशिप (SOUL) लीडरशिप कॉन्क्लेव के पहले संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे भी उनके साथ मौजूद रहे.
बिहार के भोजपुर में बड़ा सड़क हादसा, महाकुंभ से लौट रहे एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत
बिहार के भोजपुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जहां कुंभ से लौट रहे एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई. ये हादसा तब हुआ जब सड़क किनारे खड़े डंफर में पीछे से मारी कार ने टक्कर मारी.
सोनभद्र में चार वर्षीय बच्ची से उसके गांव के युवक ने दुष्कर्म किया
सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में चार साल की बच्ची से उसके गांव के ही 25 वर्षीय एक युवक ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया. अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) कालू सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को रात लगभग आठ बजे राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के एक गांव में चार साल की बच्ची से दुष्कर्म की घटना हुई है. एएसपी ने बताया कि पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस के अनुसार, पीड़िता के परिजनों ने आरोप लगाया है कि गांव के ही 25 वर्षीय युवक ने उनकी बच्ची से दुष्कर्म किया. उन्होंने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है तथा आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.
'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद, आरोपी महाराष्ट्र साइबर सेल कार्यालय में आज दर्ज कराएंगे बयान
इंडियाज गॉट लेटेंट' को लेकर चल रहे विवाद के आरोपी रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मुखीजा और समय रैना महाराष्ट्र साइबर के संपर्क में हैं। इनका शुक्रवार को बयान दर्ज किया जाएगा. वे अपना बयान दर्ज कराने के लिए महाराष्ट्र साइबर कार्यालय जाएंगे. ये सभी अधिकारियों द्वारा दिए गए वक्त पर आकर अपना बयान दर्ज कराएंगे.
पीएम मोदी आज भारत मंडपम में सोल लीडरशिप सम्मेलन के पहले संस्करण का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को सुबह करीब 11 बजे नई दिल्ली के भारत मंडपम में सोल लीडरशिप सम्मेलन के पहले संस्करण का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी इस अवसर पर मौजूद लोगों को भी संबोधित भी करेंगे. वहीं, भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य भाषण देंगे. सोल लीडरशिप सम्मेलन दो दिन यानी 21 से 22 फरवरी तक चलेगा. सोल लीडरशिप सम्मेलन एक प्रमुख मंच के रूप में काम करेगा जहां राजनीति, खेल, कला और मीडिया, आध्यात्मिक दुनिया, सार्वजनिक नीति, व्यवसाय और सामाजिक क्षेत्र जैसे विविध क्षेत्रों के नेता अपनी प्रेरक जीवन यात्राएं साझा करेंगे और नेतृत्व से संबंधित पहलुओं पर चर्चा करेंगे.
इजरायल में तीन बसों में बम धमाके, आतंकी हमले की आशंका
इजरायल के तेल अवीव में तीन खाली बसों में एक साथ विस्फोट हुए, जबकि दो अन्य बसों में भी बम मिले हैं। पुलिस ने कहा कि यह एक 'संदिग्ध आतंकवादी हमला' था. इजरायल की मैगन डेविड एडोम बचाव सेवा ने गुरुवार को बताया कि विस्फोट में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट अनुसार, गुरुवार रात को तेल अवीव के दक्षिणी उपनगर बाट याम में खड़ी बसों में विस्फोट हुए. वायरल वीडियो में बसों में आग की लपटें दिखाई दी गई. वीडियो में बस पूरी तरह जलती हुई दिखाई दे रही हैं.
मुंबई में छापेमारी कर नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़
मुंबई के विक्रोली इलाके में स्तिथ सुभाष नगर में DRI की कार्रवाई हुई है. झोपड़पट्टी में छापे मारी कर नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. झोपड़पट्टी के एक रूम में नकली नोट छापने का काम शुरू था,तभी DRI की टीम पहुंची और शख्स को हिरासत में लिया. मौके से कंप्यूटर,प्रिंटिंग मशीन के अलावा 50 रुपए की 30 नकली करेंसी बरामद की गई. मुंबई के पार्क साइट पुलिस स्टेशन में कुलबीर लाल सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. आरोपी कुछ दिनों पहले इलाके में रहने आया था, इसके पहले वो मुंबई के पवई इलाके में रहता था.
इंडियाज गॉट लेटेंट मामले में क्या अपडेट
इंडियाज गॉट लेटेंट मामले के आरोपी रणवीर, अपूर्वा मखीजा,समय रैना, सहित अन्य आरोपी महाराष्ट्र साइबर के संपर्क में है. आज इंडियाज गॉट लेटेंट से जुड़े लोग महाराष्ट्र साइबर के ऑफिस पहुंच अपना बयान दर्ज करवा सकते हैं.
बारिश के बाद दिल्ली में बढ़ेगा गर्मी का सितम
दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार की सुबह हुई बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया. कभी बादल तो कभी कड़ी धूप. दिन भर मौसम तेज हवाओं के साथ अजीब रंग दिखाता रहा. कल बारिश की वजह से तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट रही. लेकिन अब शुक्रवार के दिन से मौसम में फिर से बदलाव आने की पूरी गुंजाइश है. इसका मतलब ये है कि अब गर्मी बढ़ने लगेगी.